Dispute between senior players of Pakistan and head coach

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. जिसको लेकर अभी से फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट नज़र आ रहे हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है.

हालांकि, बीसीसीआई ने अभी केवल शुरुआत के 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है. वहीं इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान में सीनियर खिलाड़ियों और कोच के बीच विवाद हो गया है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों का कोच से हुआ विवाद

Dispute between senior players of Pakistan and head coach

आपकी जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में मोहम्मद हाफिज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन अब जानकारी ये आ रही है कि मोहम्मद हाफिज और पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया है और सीनियर खिलाड़ियों ने हेड कोच मोहम्मद हाफिज के खिलाफ बगावत कर दी है.

ये पूरा विवाद एक मीटिंग की वजह से हुई है. दरअसल, हाल ही में मोहम्मद हाफिज ने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग ली थी जो काफी लंबे समय तक चली थी जिसके वजह से पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी नराज हो गए और उन्होंने अपने ही हेड कोच मोहम्मद हाफिज के खिलाफ बगावत करने पर उतारू हो गए.

न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज खेल रही है पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को जीत हासिल हुआ है.

Advertisment
Advertisment

दोनों मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल करते हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा. तो वहीं चौथा 19 और 5वां मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज में अगर पाकिस्तान की टीम को जीत हासिल करना है तो आगामी तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.

यह भी पढ़ें-ब्रेकिंग: तीसरे टी-20 से एक दिन पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान चोटिल होकर सीरीज से हुआ बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki