Shreyas Iyer

Shreyas Iyer : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC VS KKR) के बीच में सीजन का 16वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तथाकथित होमग्राउंड विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला गया.

इस मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और मुक़ाबले में 106 रनों की बड़ी जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर अपनी जगह कायम की. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से मुक़ाबले में मिली जीत पर सवाल-जवाब किया गया तो उस समय उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया जिसे आपको जरूर सुनना चाहिए.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर ने मुक़ाबला जीतने के बाद दिया यह बयान

Shreyas Iyer

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विशाखापत्तनम के मैदान पर हुए मुक़ाबले में जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

“नहीं, ईमानदारी से कहूं तो हमने नहीं सोचा था कि हम इस मैदान पर पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर देंगे. हमने सोचा था कि हम 210-220 तक पहुंच जाएंगे. मैंने टॉस के दौरान कहा था कि सुनील नरेन का काम हमे अच्छी शुरुआत दिलाना है”

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) पर बयान देते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“वह पहली ही गेंद से निडर थे. उनका वर्क एथिक्स काफी अद्भुत है, जिस तरह से उन्होंने अपने शॉट्स खेले वह फील्ड पर काफी अच्छे लग रहे थे”

हर्षित राणा के चोट पर भी दिया बयान

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) के चोट पर बात करते हुए कहा कि

“हर्षित राणा की चोट पर अभी मेरे पास किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. मैदान पर उन्होंने अपना कंधा पकड़ा हुआ था. आज के मुक़ाबले में तो वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाज़ी करके हमारे लिए पॉवरप्ले में कुछ महत्वपूर्ण विकेट लिए और मुक़ाबले में टीम को जीत हासिल करवाने में अहम भूमिका निभाई”

CSK के खिलाफ है KKR का अगला मुक़ाबला

Shreyas Iyer

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का अगला मुक़ाबला 8 अप्रैल को आईपीएल (IPL) क्रिकेट की सफलतम फ्रैंचाइज़ी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उनके होम ग्राउंड एम.ए चिदमबरम के मैदान पर है. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सीजन के चौथे मुक़ाबले में जीत हासिल करके अपने हार के सूखे को बरक़रार रखना चाहेगी.

यह भी पढ़े :DC vs KKR मैच में बने कुल 11 रिकॉर्ड्स, वाइजैग में अय्यर की टीम ने रचा इतिहास, तो दिल्ली ने कटाई नाक