IPL 2024
IPL 2024

महज कुछ ही दिनों के बाद IPL 2024 की शुरुआत हो जाएगी और सभी टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है। IPL 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च के दिन RCB और CSK के दरमियान चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए खास होने वाला है क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें IPL 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करने की कोशिश करेंगी।

लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो IPL 2024 में RCB की शानदार नजर आ रही है और नीलामी के टेबल पर टीम मैनेजमेंट ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल की है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 को अपने नाम कर सकती है RCB

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो RCB की मैनेजमेंट ने IPL 2024 की नीलामी में ऑक्शन टेबल पर शानदार खेल दिखाया है और इसी वजह से टीम का संतुलन भी बेहतरीन दिखाई दे रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय को मानें तो IPL 2024 में RCB की टीम बड़ा उलटफेर करते हुए दिखाई दे सकती है और टीम 16 सालों से चले आ रहे IPL ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर सकती है।

इन कारणों की वजह से IPL 2024 की ट्रॉफी जीत सकती है RCB

Glen Maxwell
Glen Maxwell

वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर

कहते हैं कि, जिस भी टीम में शानदार ऑलराउंडर मौजूद रहते हैं वो टीम अन्य टीमों की तुलना में काइ गुण खतरनाक होती है। IPL 2024 के लिए RCB के स्क्वाड को देखें तो इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, आकाशदीप, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर और टॉम करन जैसे विश्वस्तरीय आक्रमक ऑलराउंडर मौजूद हैं। ये ऑलराउंडर अकेले ही किसी भी मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, IPL 2024 में RCB की टीम ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की सूची में टॉप पर है।

आक्रमक बल्लेबाजी लाइनअप

IPL के 16 साल के इतिहास को अगर खंगाला जाए तो उसे देखकर यही पता चलता है कि, इस टीम में हमेशा से ही वर्ल्ड क्लास बैटर रहे हैं और इसी वजह से ये टीम बड़े से बड़े टोटल को आसानी के साथ चेज कर लेती है। IPL 2024 में भी RCB की टीम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, सौरभ चौहान, दिनेश कार्तिक और अनुज रावत जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ये खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को महज कुछ ही ओवरों में तहस-नहस कर सकते हैं। इसमें से काइ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं और अपने अनुभव की मदद से ये IPL 2024 में RCB को चैंपियन बना सकते हैं।

बेहतरीन पेस फैक्ट्री

RCB की टीम कभी भी अपनी गेंदबाजी की वजह से लाइम लाइट नहीं रही है, लेकिन IPL 2024 की नीलामी में मैनेजमेंट ने शानदार गेंदबाजों के ऊपर बोली लगाई थी और इसी वजह से आज IPL 2024 में RCB की गेंदबाजी सबसे खतरनाक दिखाई दे रही है। IPL 2024 के स्क्वाड में RCB के पास अल्जारी जोसेफ़, लॉकी फ़र्ग्युसन, यस दयाल, रीस टॉपले जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी यूनिट को अपने एक स्पेल में बर्बाद कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 से पहले हैरान करने वाली घटना आई सामने, गर्ल्स हॉस्टल में पकड़ा गया भारत का स्टार खिलाड़ी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...