Faf du Plessis Shows disappointment over Kohli controversial dismissal in the post match show

Faf du Plessis: आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में सफर धीरे-धीरे और भी मुश्किल होता नजर आ रहा है। 21 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें 1 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम की गेंदबाजी एक बार फिर कमजोर साबित हुई। यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद सिराज ने जमकर रन लुटाए। वहीं उनकी बैटिंग के दौरान विराट कोहली को विवादास्पद तरीके से आउट करार दिया गया। पोस्ट मैच शो के दौरान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने इन सबपर क्या कहा, आइए विस्तार से जानते हैं।

कोहली के विकेट पर Faf du Plessis का बयान

Faf du Plessis
Faf du Plessis

आईपीएल 2024 के मैच नंबर-36 के दौरान जमकर ड्रामा देखने को मिला। आरसीबी और केकेआर की इस मैच में भिड़ंत हुई थी। आखिरी गेंद तक चले इस में फैंस को काफी आनंद आया होगा। हालांकि आरसीबी की बैटिंग के दौरान उस समय खलबली मच गई, जब विराट कोहली के विकेट पर काफी विवाद खड़ा हो गया। कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की अंपायर के साथ बहस हुई थी। इसपर मैच के बाद फाफ ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“यह पागलपन वाला मैच था। नियम तो नियम हैं, विराट और मैंने सोचा कि गेंद कमर से ऊंची थी (कोहली के आउट होने पर), मुझे लगता है कि उन्होंने पॉपिंग क्रीज से मापा, एक टीम सोचती है कि यह ऊंची है, दूसरी नहीं। कई बार खेल इसी तरह चलता है। फिर साझेदारी, यह शानदार थी (जैक्स-पाटीदार साझेदारी पर), लेकिन जब आप बहुत अधिक मैच नहीं जीतते हैं, तो कुछ प्रकार की घबराहट होती है और नरेन का ओवर गेम-चेंजिंग था। इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते समय आपको लगातार रन बनाते रहना होगा।”

टीम के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

ईडेन गार्डन्स के मैदान पर भी आरसीबी की किस्मत नहीं बदली। अपने घर में कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें हार का स्वाद चखाया। पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने आरसीबी के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद बल्लेबाजों के प्रयास के बावजूद फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली इस टीम को असफलता का मुंह देखना पड़ा गया। मैच खत्म होने के बाद फाफ ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए कहा,

“मुझे वास्तव में आज लड़कों पर गर्व है। जिस तरह से हमने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया। हमने अंत में कुछ बड़े ओवर दिए, लेकिन मुझे लगा कि हमने उन्हें बराबर स्कोर तक सीमित रखा। हमने सोचा कि हम बैटिंग पावरप्ले में कड़ी मेहनत करेंगे, पारी की शुरुआत में बाउंड्री लगाएंगे। हम हताश थे, प्रयास के दृष्टिकोण से 10/10। जिस तरह से हमने मैदान में प्रयास किया, चेहरों ने कहानी बता दी। हमारे पास अविश्वसनीय प्रशंसक हैं, हम उन्हें खुश करना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि उनके चेहरे पर मुस्कान हो। हमें अपने प्रयास जारी रखने होंगे और चीजों को बदलने का प्रयास करना होगा।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच मुंबई को लगा बड़ा झटका, गंभीर बीमारी से से पीड़ित हुए हार्दिक पांड्या