hardik pandya joined mumbai indians

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले अपनी मौजूदा आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हाथ पकड़ लिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने पैसों की लालच में आकर गुजरात का साथ छोड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और क्या वाकई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पैसों की लालच में जीटी को धोखा दिया है।

मुंबई इंडियंस से जुड़े Hardik Pandya

hardik pandya

Advertisment
Advertisment

दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी मौजूदा टीम गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया है और अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए हैं। इस दौरान मुंबई ने हार्दिक को 15 करोड़ की कैश डील में गुजरात से ट्रेड किया है। जिसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनपर लालच में आकर गुजरात को छोड़ने का इंजाम लगा रहे हैं, जो काफी हद तक सच भी मालूम पड़ रहा है।

पैसों के लालच में हार्दिक ने छोड़ा गुजरात का साथ

मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार खबरें सामने आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पैसों की लालच में आकर गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक को उनकी सैलरी के अलावा भी कई करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। साथ ही आने वाले समय में उन्हें मुंबई का कप्तान भी बनाए जाने की बात कही जा रही है, जिसके चलते उन्होंने अपनी टीम का साथ छोड़कर एमआई को ज्वाइन कर लिया है।

हालांकि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मगर इतना तो साफ है कि कोई भी खिलाड़ी बिना किसी फायदे के कप्तानी छोड़कर किसी दूसरी टीम में शामिल नहीं होगा।

कप्तानी छोड़कर दूसरे टीम में हुए शामिल

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस की कमान संभाली थी और उसे चैंपियन भी बनाया था। मगर अब एक चैंपियन टीम का कप्तान होने के बावजूद उनका मुंबई में वापस आना सभी लोगों को काफी अटपटा लग रहा है। यही कारण है कि सभी लोग उन्हें लालची कर रहे हैं। हालांकि हमारा संगठन आज भी उनकी इज्जत करता है और उन्हें फैसले का सम्मान करता है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: मुकेश कुमार की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य