IPL

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  में आए दिन कई सारी नाटकीय घटनाएं देखने को मिलती हैं। क्रिकेटर्स जब शानदार फॉर्म होते हैं, तो हर मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं। कई बार तो ऐसी खबरें आती हैं कि जब खिलाड़ी फॉर्म में होते हैं, तो  मामूली चोट में बड़ी इंजरी की आशंका के बावजूद प्लेयर्स इंजेक्शन लेकर टीम के लिए खेलते हैं। हालांकि, जब वें खराब फॉर्म से जूझ रहे होते हैं, तो कई बार उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल होता है।

IPL 2023 में कप्तान थे Shikhar Dhawan और David Warner

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) और पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस सीजन में बेंच पर बैठे हुए हैं। दोनों ही खिलाड़ी इस फॉर्म से जूझ रहे हैं। डेविड वार्नर एक ओर खराब फॉर्म के चलते रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन  चोट की वजह से बेंच पर बैठे हुए हैं। हालांकि, इस सीजन धवन का फॉर्म का कुछ अच्छा नहीं रहा है।

Advertisment
Advertisment

बल्ले से नहीं निकल रहे रन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में 11 मैचों में 41.44 की औसत और 142 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन का था। IPL 2023 सीजन के दौरान धवन ने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। जबकि धवन ने इस सीजन में सिर्फ पांच मैचों में हिस्सा लिया है और चोट की वजह से बेंच पर बैठे हैं। इस दौरान पांच मैचों में 152 रन बनाए हैं। धवन की स्ट्राइक रेट इस सीजन गिरकर 125.62 का आ गई है। धवन की जगह इस सीजन इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन कप्तानी कर रहे हैं।

पूर्व कप्तान की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने पिछले सीजन (IPL 2023) में 14 मैचों में 516 रन बनाए थें। इस दौरान उनका औसत 36 से अधिक रहा था। वहीं, इस साल वार्नर ने 7 मैचों में 23.86 की औसत 167 रन बनाए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है, जबकि वें पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे। दिल्ली की कप्तानी इस सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना नहीं जीत सकते…’ शाहरुख खान ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप टीम पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठाई मांग