कोहली से बदला लेने के लिए गौतम गंभीर ने चली चाल, प्लेइंग 11 में RCB के सबसे बड़े दुश्मन को दिया मौका 1

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि, केकेआर अपना पहला मुकाबला जीत कर यह मुकाबला खेलने पहुंची है।

जबकि आरसीबी (RCB) ने भी अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं, आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केकेआर (KKR) टीम के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी चाल चली है और आरसीबी (RCB) के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में एक बेहतरीन खिलाड़ी को शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल

कोहली से बदला लेने के लिए गौतम गंभीर ने चली चाल, प्लेइंग 11 में RCB के सबसे बड़े दुश्मन को दिया मौका 2

बता दें कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ मुकाबले के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है। जो की आरसीबी टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। हम बार रहे हैं स्पिनर गेंदबाज सुनील नरेन की। बता दें कि, सुनील नरेन का विराट कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। जबकि आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी सुनील नरेन के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

सुनील नरेन का है बेहतरीन रिकॉर्ड

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के खिलाफ सुनील नरेन (Sunil Narine) का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। अबतक विराट कोहली ने सुनील नरेन की आईपीएल में कुल 106 गेंद खेली है। जिसमें उन्होंने महज 100 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए और इस दौरान नरेन ने कोहली को 4 बार आउट भी किया है। जबकि डु प्लेसिस के खिलाफ भी सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की है और 1 बार आउट किया है। प्लेसिस अबतक नरेन के खिलाफ मात्र 37 रन ही बना सके हैं और उन्होंने कुल 47 गेंदे खेली हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (डब्ल्यू), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

Advertisment
Advertisment

इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (wk), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, वैभव अरोरा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़।

Also Read: IPL 2024 के बीच कनाडा दौरे के लिए टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज को किया गया बाहर