GT VS PBKS

GT VS PBKS : आज (04 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT VS PBKS) के बीच में सीजन का 17वां मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. अहमदाबाद के मैदान पर हुए इस मुक़ाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी पारी, साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया की तूफानी पारी की मदद से टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए.

200 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने पारी के दूसरे ओवर में ही शिखर धवन का विकेट खो दिया लेकिन पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने वाले शशांक सिंह और इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी की मदद से पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने यह मुक़ाबला 3 विकेट से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

GT VS PBKS मैच का हाल

GT VS PBKS

गुजरात टाइटंस की पारी का हाल (1 – 6 ओवर का हाल)

  • हरप्रीत बरार के पहले ओवर में शुभमन गिल ने छक्का जड़ा.
  • अर्शदीप सिंह के ओवर में वृद्धिमान साहा ने 2 चौके जड़े.
  • कागिसो रबाडा ने तीसरे ओवर में वृद्धिमान साहा को 11 के निजी स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • पारी के छठे ओवर में केन विल्लियम्सन ने सैम करन के एक ओवर में दो चौके जड़े.
  • पहले 6 ओवर के अंत में शुभमन गिल और केन विल्लियम्सन की संभाली हुई शुरुआत के चलते गुजरात ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए.

7 से 15 ओवर का हाल

  • हरप्रीत बरार ने पारी के सातवें ओवर में मात्र 5 रन दिए.
  • पारी के 9वे ओवर में हरप्रीत बरार ने केन विल्लियम्सन को 26 के निजी स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने आए साई सुदर्शन ने हरप्रीत बरार को चौका जड़ा.
  • सिकंदर रज़ा ने मुक़ाबले के पहले ओवर में मात्र 8 रन दिए.
  • पारी के 12वें ओवर में सिकंदाज़ रज़ा के ओवर में शुभमन गिल ने 3 चौके जड़े.
  • कागिसो रबाडा ने दूसरे ओवर में साई सुदर्शन ने एक चौका और एक छक्का लगाया.
  • पारी के 14वें ओवर में हर्षल पटेल ने साई सुदर्शन को 33 रनों के निजी स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • पारी के 15वें ओवर में शुभमन गिल ने हरप्रीत बरार की गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • 15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • 16वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने मात्र 7 रन दिए.
  • 17वें ओवर हर्षल पटेल ने 12 रन दिए.
  • 18वें ओवर में कागिसो रबाडा ने विजय शंकर को 8 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • हर्षल पटेल ने पारी के 19वें ओवर में 20 रन दिए.
  • राहुल तेवतिया ने पारी के अंतिम 2 गेंदों पर 2 चौके जड़कर टीम के स्कोर 199 रन तक पहुंचाया.
  • गुजरात टाइटंस ने अपनी पारी में 21 चौके और 5 छक्के जड़े.

पंजाब किंग्स की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • पारी के पहले ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने अज़मत के ओवर में 3 चौके लगाए.
  • उमेश यादव ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन का विकेट झटका.
  • पारी के चौथे ओवर में प्रभसिमरण सिंह ने उमेश यादव को 1 चौका और 1 छक्का जड़ा.
  • नूर अहमद ने पारी के छठे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को 22 रन के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • पॉवरप्ले के अंत में पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • राशिद खान ने पारी के 7वें ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • नूर अहमद ने पारी के 8वें ओवर में प्रभसिमरण सिंह को 35 रन के स्कोर पर पवैलियन की राह दिखाई.
  • अज़मत ने पारी के 9वें ओवर में सैम करन को 5 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 10वें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर शशांक सिंह ने छक्का जड़ा.
  • उमेश यादव ने पारी के 11वें ओवर में 17 रन दिए.
  • नूर अहमद ने अपने चौथे ओवर में 10 रन दिए.
  • मोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में सिकंदर रज़ा को 15 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 14वें ओवर में शशांक सिंह ने राशिद खान की अंतिम गेंद पर छक्का लगाया.
  • 15 ओवर के अंत में पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए.

पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से अपने नाम किया मुक़ाबला

  • पंजाब किंग्स ने पारी के 16वें ओवर में राशिद खान के ओवर में 15 रन बनाए.
  • इम्पैक्ट प्लेयर आए आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने पारी के अंतिम 4 ओवर में गुजरात गेंदबाज़ो की खूब धुनाई की.
  • मोहित शर्मा ने पारी के 17वें ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • पारी के 18वें में अज़मत ने 16 रन दिए.
  • पारी के 19वें ओवर में मोहित शर्मा ने 18 रन दिए.
  • अंतिम ओवर की पहली गेंद पर दर्शन नारखंडे ने आशुतोष को 31 के निजी स्कोर पर आउट किया.
  • शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 29 गेंदों पर 61 रन बनाकर अपनी टीम को सीजन का दूसरा मुक़ाबला जितवाया.
  • पंजाब किंग्स ने अपनी पारी में 18 चौके और 8 छक्के जड़े.

यह भी पढ़े : ‘गिल है कि मानता नहीं’ शुभमन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मचाया तूफान, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार