Hardik Pandya prepared Mumbai's dangerous playing eleven against Gujarat, 3 players got a chance to debut
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ खेलना है, जोकि गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 24 मार्च को खेला जाना है।
इस मुकाबले में पहली बार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में अपने पहले मुकाबले में वह खतरनाक प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेंगे, जिस प्लेइंग 11 में 3 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों का डेब्यू करा सकते हैं Hardik Pandya

Hardik Pandya prepared Mumbai's dangerous playing eleven against Gujarat, 3 players got a chance to debut

जेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से जो खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। उनमें पहला नाम साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South African Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्ज़ी का है, जिन्हें मुंबई ने 5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
23 वर्षीय कोएत्ज़ी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में काफी शानदार गेंदबाजी की थी और उम्मीद है कि वह पहले ही मुकाबले में अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं। बीते वर्ल्ड कप जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 8 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। जिस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 44 रन देकर 4 विकेट रहा था।

क्वेना मफाका (Kwena Maphaka)

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans VS Mumbai Indians) के बीच होने वाले मुकाबले में जिन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उनमें दूसरा नाम साउथ अफ्रीकी अंडर 19 क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका का है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) की जगह अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
मालूम हो कि 17 वर्षीय क्वेना मफाका ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) में काफी शानदार गेंदबाजी की थी। साथ ही वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह पहले ही मुकाबले में आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में क्वेना मफाका ने 6 मैचों में 21 विकेट चटकाया था। जिस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 21 रन देकर 6 विकेट रहा था। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।

नुवान तुषारा (Nuwan Thushara)

इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan cricket team) के स्टार तेज गेंदबाज नुवान तुषारा हैं, जिन्हें गुजरात के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। नुवान को दुनिया भर के तमाम टी20 क्रिकेट लीग्स में खेलने का अनुभव है और अपने इसी अनुभव से वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं। उन्होंने 87 टी20 मैचों ने 120 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 13 रन देकर 5 विकेट रहा है।

कुछ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा और क्वेना मफाका।