Hardik Pandya's friend returns to form to make Mumbai Indians champion

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में अभी लगभग 3 महीने का समय है और अभी से सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी है. हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. जो पहली बार देश के बाहर दुबई में किया गया था.

आईपीएल ऑक्शन के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को मुंबई ने 1.50 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था और मुंबई इंडियंस और उसके नए कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए ये डील बहुत सही साबित हुई है क्योंकि आईपीएल शुरू होने से पहले ही मोहम्मद नबी एक शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल शुरू होने से पहले ही फॉर्म में लौटे मोहम्मद नबी

Hardik Pandya's friend returns to form to make Mumbai Indians champion

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के लिए गुड न्यूज़ आ रही है.

दरअसल, ऑक्शन के दौरान मुंबई ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 1.50 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था और अच्छी बात ये है कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही मोहम्मद नबी एक शानदार फॉर्म के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल, इस समय UAE और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में मोहम्मद नबी ने अपने घातक बल्लेबाजी से सबको हैरान करके रख दिया है.

नबी ने 174 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन

इन दिनों अफगानिस्तान की टीम UAE दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसके 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में UAE की टीम ने बाजी मारी थी. हालांकि, दूसरे मुकाबले में मोहम्मद नबी ने अपने घातक बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया था.

Advertisment
Advertisment

दूसरे मुकाबले में UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. जिसका मुकाबला करने आई अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में केवल 155 रन पर सिमट गई और इस मुकाबले को 11 रनों से गंवा दिया. हालांकि, नबी ने इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी किया. उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया जिसमें 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 174 की स्ट्राइक रेट से 47 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रहाणे-पुजारा की वापसी, ऋषभ पंत को बड़ी जिम्मेदारी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki