Hardik Pandya's team is losing the IPL 2024 trophy due to these 3 reasons, there is division in the dressing room.

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए पांच बार की आईपीएल विनिंग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) लगातार तैयारी कर रही है। इन तैयारियों के तहत मुंबई इंडियंस ने 15 दिसंबर 2023 को अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है।

लेकिन इसके बावजूद उनका ट्रॉफी जीत पाना इतना आसान नहीं है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतना मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

तीन कारण क्यों मुंबई इंडियंस नहीं जीत सकेगी आईपीएल 2024 की ट्रॉफी!

Hardik Pandya's team is losing the IPL 2024 trophy due to these 3 reasons, there is division in the dressing room.

उन तीन कारणों के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ खेलना है, जोकि गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीमें आमने-सामने होंगी। सीएसके और आरसीबी का यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम में पड़ गई है फुट

इसमें कोई दो राय नहीं है की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी बेहतरीन कप्तान है और उन्होंने बीते दो सीजन अपनी कप्तानी के स्किल्स को साबित भी किया है। लेकिन मुंबई इंडियंस द्वारा अचानक रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाए जाने की वजह से टीम में फूट पड़ गई है। कई खिलाड़ी इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं है। एमआई के इस फैसले से टीम के खिलाड़ी दो गुटों में बट गए हैं। ऐसे में जब मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में ही खिलाड़ी एक साथ नहीं रहेंगे तो उसका चैंपियन बना कहां संभव है।

खिलाड़ियों का चोटिल होना

इस बात से सभी लोग भली भांति परिचित हैं कि कभी भी एक खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सकता है चाहे वह कप्तान हो या कोई और। इस सीजन भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए यही समस्या होने वाली है। मुंबई इंडियंस के कई स्टार खिलाड़ी इस समय चोटिल है और उनकी चोट हार्दिक के लिए मुसीबत बन सकती है। इस समय मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, दिलशान मदुसंका और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं।

Advertisment
Advertisment

बड़ी फ्रेंचाइजी को लीड करने का दबाव

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भले ही ट्रॉफी जीतकर आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में एंट्री मार ली है। लेकिन अभी तक उन्होंने किसी बड़ी फ्रेंचाइजी को लीड नहीं किया है। मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। ऐसे में इस टीम को लिड करना हार्दिक के लिए काफी चैलेंजिंग हो सकता है। काफी आसार हैं कि वह गलती भी कर सकते हैं। साथ ही साथ रोहित के कप्तान पद से हटाए जाने की वजह से भी उन्हें काफी ज्यादा बैकलेस का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनपर मानसिक दबाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में इन 20 खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे अजीत अगरकर, इन्ही में से चुने जायेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ी