icc-has-revealed-the-time-table-of-2024-world-cup-india-match-will-be-held-on-this-day

वर्ल्ड कप 2024 (World Cup 2024):  5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  शुरू होने जा रहा है। इसके बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अन्डर 19 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। 2024 का अन्डर 19 वर्ल्ड कप श्रीलंका में खेला जाना है।

श्रीलंका में खेले जाने वाले अन्डर 19 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 16 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप A में शामिल हैं जिसमें बांग्लादेश , आयरलैंड और अमेरिका की टीमें भी शामिल हैं। कब शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप कैसा है इसका शेड्यूल आइए आपको बताते हैं।

13 जनवरी से शुरू हो रहा है World Cup 2024

वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC ने शेड्यूल का किया ऐलान, जानें कब और किस टीम के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया 1

श्रीलंका में 2024 में अंदर-19 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसका शेड्यूल आ चुका है आपको बता दें साल 2006 के बाद पहली बार श्रीलंका इस इवेंट को होस्ट करने जा रहा है। जनवरी के महीने में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 13 जनवरी को होगा। पहले मुकाबले में श्रीलंका और जिम्बॉब्वे की टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 18 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। वर्ल्ड कप में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसका फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने जीता था पिछला अन्डर-19 वर्ल्ड कप

साल 2022 में पिछला अन्डर 19 वर्ल्ड कप खेला गया था। जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने यश धुल की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में  इंग्लैंड को बड़े ही शानदार तरीके से हारकर अपनया 5 वां अन्डर 19 खिताब अपने नाम किया था।

World Cup 2024 का फिक्स्चर:

13 जनवरी: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड बनाम नेपाल, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड

14 जनवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज

15 जनवरी: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, आयरलैंड बनाम अमेरिका,

16 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका

17 जनवरी: नेपाल बनाम पाकिस्तान, वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, नामीबिया बनाम जिम्बाब्वे

18 जनवरी: भारत बनाम अमेरिका, अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बांग्लादेश बनाम आयरलैंड

19 जनवरी: जिम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

20 जनवरी: भारत बनाम आयरलैंड, स्कॉटलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान बनाम नेपाल

21 जनवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, श्रीलंका बनाम नामीबिया, अमेरिका बनाम बांग्लादेश

23 जनवरी: ए4 बनाम डी4, बी4 बनाम सी4

24 जनवरी: ए1 बनाम डी2, सी2 बनाम बी3, सी1 बनाम बी2

25 जनवरी: डी3 बनाम ए2, सी3 बनाम बी1, डी1 बनाम ए3

26 जनवरी: बी3 बनाम सी1

27 जनवरी: ए1 बनाम डी3, डी2 बनाम ए3, बी1 बनाम सी2

28 जनवरी: बी2 बनाम सी3, डी1 बनाम ए2

30 जनवरी: सेमीफाइनल 1 (एडी1 बनाम बीसी2)

1 फरवरी: सेमीफाइनल 2 (बीसी1 बनाम एडी2)_

4 फरवरी: फाइनल

Also Read: गौतम गंभीर बनेंगे KKR के नए मुख्य कोच, कप्तान नितीश राणा ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.