If Rohit Sharma gets injured in the T20 World Cup, then this veteran will become the captain of Team India and not Hardik.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है, जिसको लेकर तमात फैंस और खिलाड़ी काफी उत्सुक हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही लगभग सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इन तैयारियों के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने भी अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है और वह कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज से पहले ही रोहित शर्मा चोटिल हो जाते हैं तो टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी किसको सौंपी जाएगी। आपमें से ज्यादतर लोगों के मन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम आ रहा होगा। मगर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि कप्तान की रेस में उनसे भी आगे है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के चोटिल होने पर कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान?

If Rohit Sharma gets injured in the T20 World Cup, then this veteran will become the captain of Team India and not Hardik.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बीते महीने ही ऐलान कर दिया था कि टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालने वाले हैं। वहीं उपकप्तान का पद हार्दिक पांड्या को मिलेगा। ऐसे में काफी लोगों के मन में ख्याल आ रहा होगा कि अगर रोहित चोटिल होते हैं तो उनकी जगह हार्दिक कप्तानी करते दिखाई देंगे, जोकि कायदे से सही भी है।

लेकिन काफी हद तक उम्मीदें हैं कि अगर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आगाज से पहले चोटिल होते हैं तो उनकी जगह यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सौंपी जा सकती है।

इस वजह से हार्दिक नहीं होंगे कप्तान!

बता दें कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि हार्दिक पांड्या में वो काबिलियत है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को लीड कर सकते हैं। लेकिन उनकी बड़े टूर्नामेंट्स में इंजर्ड होने की आदत से शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो कहेगा कि वह उन्हें कप्तान होना चाहिए। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ही एक मात्र विक्लप बचते हैं, जो भारत की नांव को पार लगा सकते हैं। साथ ही बुमराह को कप्तानी का भी अनुभव है।

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी

भारतीय टीम को कई बड़े मैचों में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह में कप्तानी के भी गुण हैं और उन्होंने कई बार इसका नमूना भी पेश किया है। उन्होंने बीते साल आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों को सीरीज को बड़े ही आसानी से 2-0 से जीत लिया था। साथ ही हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अपनी कप्तानी का जलवा बिखेरा था।

हाल ही में हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की आखिरी पारी में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी। इस दौरान अपनी बेहतरीन फिल्ड प्लसमेंट और बोलिंग चेंज से उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया और अंत में इंडिया ने उस मैच को 1 पारी और 64 रनों से जीत लिया। ऐसे में उन्हें मौका मिलने के काफी आसार हैं।

T20 World Cup 2024 में इस दिन टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच

जैसा की सभी जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को सौंपी गई है। इस टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया को अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ खेलना है, जोकि 5 जून को खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को होगा।

यह भी पढ़ें: लड़की की चक्कर में बर्बाद हो गया इस खतरनाक ओपनर का करियर, नहीं तो आज वनडे में जड़ देता तिहरा शतक