टी20 वर्ल्ड कप में नहीं गए ये 15 खिलाड़ी, तो टीम इंडिया की हार हो जाएगी तय, इनमें से एक भी नहीं होना चाहिए चोटिल 1

टीम इंडिया (Team India): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है। आईपीएल के तुरंत बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जो की अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

जबकि आज हम आपको बताएंगे कि, किन 15 खिलाड़ियों को अगर टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलता है तो टीम चैंपियन बन सकती है। वहीं, अगर इन 15 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका तो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में बुरा प्रदर्शन रह सकता है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा होने चाहिए कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप में नहीं गए ये 15 खिलाड़ी, तो टीम इंडिया की हार हो जाएगी तय, इनमें से एक भी नहीं होना चाहिए चोटिल 2

बता दें कि, सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होनी चाहिए। क्योंकि, रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार ट्रॉफी जीता चुकें हैं। जबकि वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय की थी। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी रोहित शर्मा को कप्तानी मिलनी चाहिए अगर टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो।

जसप्रीत बुमराह करेंगे तेज गेंदबाज़ो की अगुवाई

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस आर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए तैयार हैं। बता दें कि, जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्हें टीम इंडिया जरूर अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी। वहीं, जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते दिखे सकते हैं।

रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी चाहिए टीम को

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन टीम इंडिया को स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की कमी खली थी। जिसके चलते इस बार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो रविंद्र जडेजा को हर हाल में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करना होगा।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 15 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए जरूर मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

Also Read: ‘वो कैच पकड़ते तो…’, जीता-जिताया मैच हारने पर निराश हुए शिखर धवन, कोहली पर कही बड़ी बात, तो इनपर फोड़ा हार का ठीकरा