विराट अगर खेले टी20 वर्ल्ड कप, तो इस 22 साल के खिलाड़ी का करियर हो जाएगा खत्म, दुबारा नहीं पहन पाएगा टीम इंडिया की जर्सी 1

टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरुआत 1 जून से होनी है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीए कर रही है। जबकि टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के साथ अमेरिका के मैदान पर 5 जून को खेलना है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब कुछ ही दिनों में टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) अगर टी20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो एक युवा भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली कर सकते हैं ओपन

विराट अगर खेले टी20 वर्ल्ड कप, तो इस 22 साल के खिलाड़ी का करियर हो जाएगा खत्म, दुबारा नहीं पहन पाएगा टीम इंडिया की जर्सी 2

टीम इंडिया के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली अभी आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से जमकर रन बरसा रहे हैं। कोहली आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनका बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन भी रहा है।

जिसके चलते बीसीसीआई कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपन करा सकती है। बता दें कि, अबतक आईपीएल 2024 में विराट कोहली 7 मैचों में 72 की औसत से 361 रन बना चुकें हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है।

कोहली के चलते इस खिलाड़ी का खत्म हो सकता है करियर

बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की जगह नहीं बन रही है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, यशस्वी जायसवाल का अब टी20 करियर समाप्त हो सकता है। वहीं, आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल अबतक बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। जायसवाल अबतक राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए 7 मैचों में 17 की औसत से 121 रन ही बना पाए हैं। जबकि अबतक 7 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 39 रन रहा है।

बतौर सलामी बल्लेबाज जड़ चुकें हैं कोहली ने 8 शतक

विराट कोहली अबतक आईपीएल में कुल 8 शतक जड़े हैं। जबकि यह सभी शतक कोहली ने तब लगाया है जब उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज खेले हैं। कोहली टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए भी टी20 फॉर्मेट में 1 शतक जड़े हैं और उन्होंने यह शतक बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए लगाया था। जिसके चलते अब कोहली से टी20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाजी कराई जा सकती है।

Also Read: सारा के साथ सरेआम बेवफाई कर रहे हैं शुभमन, पीठ पीछे मना रहे हैं रंगरेलियां, वायरल वीडियो से हुआ पर्दाफ़ाश