ind-vs-aus-final-match-highlights-in-hindi-world-cup-2023

IND vs AUS : आज यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई।लेकिन बाद में टीम इंडिया ने विकेट गँवाए।

अंत में विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतक के चलते टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बोर्ड पर लगाए।ऑस्ट्रेलिया की टीम 241 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं हुई। लेकिन बाद में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मुकाबला टीम इंडिया से छीन लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से 7 ओवर रहते फाइनल जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा आज का मुकाबला

मैच हाइलाइट्स: '34 चौके-9 छक्के', वर्ल्ड कप का दिल तोड़ने वाला मुकाबला, 12 साल बाद भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई टीम इंडिया 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की।  ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई।लेकिन बाद में टीम इंडिया ने विकेट गँवाए।

अंत में विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतक के चलते टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बोर्ड पर लगाए।ऑस्ट्रेलिया की टीम 241 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं हुई। लेकिन बाद में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मुकाबला टीम इंडिया से छीन लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से 7 ओवर रहते अपना 6वां फाइनल जीत लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की मैच हाइलाइट्स

भारत की पारी का हाल ( पहले 10 ओवर)

Advertisment
Advertisment
  • रोहित ने स्टार्क सधी हुई शुरुआत की।
  •  रोहित हेज़लवुड को बैक-टू-बैक चौके लगाए।
  • स्टार्क की गेंद पर गिल का कैच स्लिप तक नहीं पहुंच पाया।
  • हेज़लवुड के ओवर में रोहित ने फिर से लगातार बाउंड्री – 6 और 4
  • स्टार्क की गेंद पर गिल ने सीधे मिड-ऑन कैच दिया।
  • स्टार्क के खिलाफ कोहली ने लगातार तीन चौके जड़े।
  • हेड ने खतरनाक खेल रहे रोहित को 47 रन पर शानदार कैच कर आउट किया।
  • 1-10 ओवर तक भारत ने 2 विकेट गँवाकर 80 रन बनाए।

11 से 20 ओवर का हाल

  • कमिंस ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज श्रेयस को 4 रन पर आउट कर दिया
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान खूब कटर गेंदबाजी कर रहे हैं
  • बल्लेबाज केवल सिंगल्स में ही डील कर सकते हैं
  • 16वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे
  • इस चरण में कोई बाउंड्री नहीं लगी।
  • 21-30 ओवर में भारत ने 1 विकेट गँवाकर 35 रन बनाए।

21 से 30 ओवर का हाल

  • कमिंस अपने गेंदबाजों को रोटेट करते रहते हैं
  • कोहली और राहुल के बीच 88 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी
  • कोहली ने 56 गेंदो में अर्धशतक पूरा किया।
  • राहुल पैडल-स्वीप के रूप में 98 गेंदों में पहली बाउंड्री
  • कमिंस ने 54 रन पर कोहली को पवेलियन भेजा।
  • 30वें ओवर में भारत का स्कोर 150 रन
  • ऑस्ट्रेलिया ने इस चरण में 7 गेंदबाजों को काम पर लगाया
  • 21 से 30 ओवर के बीच में भारत ने 1 विकेट गँवाक 37 रन जोड़े।

31 से 40 ओवर का हाल

  • तेज गेंदबाजों को कुछ रिवर्स स्विंग मिल रही है
  • राहुल का 86 गेंद में अर्धशतक
  • ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू बर्न किया लेकिन अगली ही गेंद पर जडेजा ने आउट कर दिया
  • मैक्सवेल + मार्श + हेड: 10-0-44-1
  • 39वें ओवर में 10 रन – दूसरे पावरप्ले में सबसे महंगा ओवर
  • इस चरण में सिर्फ एक चौका लगा
  • 31 से 40 ओवर के बीच में भारत ने 2 विकेट गँवाकर 35 रन बनाए।

41 से 50 ओवर का हाल

  • 41वें ओवर में भारत ने 200 रन पूरे किए।
  • 66 रन बनाकर केएल राहुल पवेलियन लौट गए।
  • शमी 6 रन पर स्टार्क का शिकार बने।
  • 1 रन पर बुमराह पवेलियन लौटे।
  • 18 पर सूर्यकुमार आउट हुए।
  • 10 रन पर कुलदीप पवेलियन लौटे।
  • अंत में भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका टीम इंडिया ने 240 रन पर समाप्त की।
  • भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 43 रन बनाए।
  • भारत ने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के जड़ें।

ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल ( 1 से 10 ओवर)

  • पारी की पहली ही गेंद कोहली ने वॉर्नर का कैच छोड़ा।
  • बुमराह के पहलए ओवर में 15 रन आए।
  • 7 रन पर शमी ने वॉर्नर को पवेलियन भेजा।
  • 15 पर मार्श को बुमराह ने पवेलियन भेजा।
  • 4 रन पर स्मिथ को बुमराह ने आउट किया।
  • 1-10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गँवाकर 60  रन बनाए।

11 से 20 ओवर का हाल

  • हेड, जडेजा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू से बच गए, उनका पैर चूक गया
  • हेड-मार्नस ने जड़ेजा और कुलदीप को घेर लिया
  • भीड़ को फिर से चुप कराने के लिए हेड ने कुलदीप पर छक्का जड़ा
  • सिराज ने रोके जाने के बाद 17वां ओवर डाला
  • ओस शुरू हो गई है
  • हेड-मार्नस ने पचास रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 रन ऊपर
  • 11-20 ओवर के में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गँवाए 44 रन बनाए।

21 से 30 ओवर का हाल

  • हेड के खिलाफ फायरिंग लाइन में सिराज चौके जड़े।
  •  हेड ने अर्धशतक के बाद गेंदबाजों को निशाने पर लिया।
  • हेड और लाबुशेन के बीच शतकीय साझेदारी हुई।
  • अंपायर की कॉल पर मार्नस, बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू रिव्यू से बच गए।
  • हेड ने भी बुमराह पर लगाए एक ही ओवर में तीन चौके।
  • बुमराह ने जी जान लगाकर गेंदबाजी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ
  • 21-30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गँवाए 63 रन बनाए।

31 से 40 ओवर का हाल

  • लाबुशेन और हेड के बीच 150 रन की साझेदारी हुई।
  • हेड ने 95 गेंदों पर शतक पूरा किया।
  • 99 गेंदों पर लाबुशेन ने 50 रन पूरे किए।
  • 31-40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गँवाकर 58 रन बनाए।

41-50 ओवर का हाल  

  • 137 रन बनाकर ट्रेविस हेड आउट हुए।
  • ग्लेन मैक्सवेल ने विनिंग शॉट खेला।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में टारगेट हासिल कर लिया।

Also Read: वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली की जगह लेगा नीता अंबानी का चेला, नंबर-3 की पोजीशन पर कूट रहा ढेरो रन

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.