India's top-3 batsmen announced for T20 World Cup, Suryakumar Yadav out of leave

1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर आय दिन कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिसमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन सभी रिपोर्ट्स में केवल टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड को लेकर चर्चा की जा रही है।

सिर्फ रिपोर्ट्स ही नहीं बल्कि कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर भारत की टीम का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में वेस्टइंडीज टीम के सबसे महान बल्लेबाजों में शीर्ष पर आने वाले ब्राइन लारा (Brian Lara) ने भी भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका नहीं दिया है।

Advertisment
Advertisment

लारा ने किया T20 World Cup 2024 के लिए भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों का ऐलान

India's top-3 batsmen announced for T20 World Cup, Suryakumar Yadav out of leave

दरअसल, 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को सौंपी गई है। इसको लेकर आय दिन कई स्टार खिलाड़ी अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं। इस कड़ी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपने टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजों का नाम ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने सूर्या को नहीं चुना है। इससे सभी काफी हैरानी में हैं।

इन 3 बल्लेबाजों को लारा ने बताया अपनी पहली पसंद

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर भारतीय टीम के टॉप 3 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली (Virat Kohli) को चुना है। जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया है।

कई फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर उन्होंने सूर्या को टॉप 3 में जगह क्यों नहीं दी है। तो आपको दें कि उन्होंने भारत की प्लेइंग 11 के अनुसार टॉप 3 बल्लेबाजों का चयन किया है और उसमें सूर्या का नंबर चौथा आता है। लेकिन कई एक्सपर्ट्स ऐसा अनुमान भी लगा रहे हैं कि सूर्या को बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

सूर्या को किया जा सकता है बाहर

मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव करीब 4 महीने बाद क्रिकेट फिल्ड पर वापसी कर रहे हैं और अपने पहले मुकाबले में उन्होंने खाता तक नहीं खोला है, जिस वजह से उनको लेकर आंशका जताई जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सूर्या फॉर्म में दिखाई देते हैं और उनकी फिटनेस बेहतरीन रहती है तभी उन्हें मौका दिया जाना चाहिए नहीं तो यह फैसला भारत को परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में देखना होगा कि आगे मैचों में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन का टी20 वर्ल्ड कप टीम से कटा पत्ता, इस विकेटकीपर को ले जाने के लिए रोहित से लेकर द्रविड़ तक हुए तैयार