ipl-2024-dishonest-with-prithvi-shaw-umpire-fraudulently-gave-him-out-video-goes-viral-dc-vs-gt

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, उनमें अंपायर के फैसले पर सवाल उठे हैं। मुंबई के खिलाफ मैच हो, चेन्नई के खिलाफ हो या लखनऊ के खिलाफ मैच हो, इन सारे मैचों में अंपायर ने जितने फैसले दिए हैं, वो सब संदेह के घेरे में रहे हैं। कभी गलत वाइड देने का चक्कर रहा है, तो कभी किसी खिलाड़ी को गलत तरीके से आउट देने का। हाल ही में विराट कोहली का अंपायर से पंगा भी हुआ था। ये मैच कोलकाता के खिलाफ था। अब ऐसे में अंपायर की तकनीक पर सवाल उठने लाजमी हैं। गुजरात और दिल्ली के मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

दिल्ली-गुजरात के मैच में भी हुई बेईमानी

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अंपायर टेक्नोलॉजी होते हुए भी, जिस तरह से फैसले दे रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि ये नए नवेले अंपायर हैं या तो इनमे से कोई इंटर्नशिप पर है। अक्सर किसी कंपनी में गलतियां जो नए लड़के होते हैं वही करते हैं। ऐसे में लगता भी यही है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जितने भी अंपायर हैं, सब नए नवेले ही हैं। हम ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि आज के मैच में पृथ्वी शॉ के साथ कुछ ऐसी ही बेईमानी देखने को मिली और वो भी इस प्रकार का फैसला थर्ड अंपायर ने दिया, जिनके पास कैमरा लगा हुआ है।

Advertisment
Advertisment

धोखे से आउट दिए गए पृथ्वी शॉ!

दरअसल, दिल्ली की पारी का चौथा ओवर चल रहा था और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में संदीप वॉरियर की गेंद पर शॉ ने हवाई फायर किया जहाँ डीप स्क्वायर लेग पर नूर अहमद ने उनका कैच लपक लिया। पृथ्वी मात्र 11 रन पर आउट हुए लेकिन नूर अहमद ने जो कैच पकड़ा वो विवाद का विषय बन गया। जब उन्होंने कैच पकड़ा तो ये साफ़ दिख रहा था कि गेंद जमीन से टकराई है लेकिन टेक्नोलॉजी होते हुए तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। शॉ भी अंपायर के इस फैसले से भौचक्के रह गया। वहीं, दिल्ली का पूरा खेमा भी अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखा।

इससे पहले ही दिख चुकी है ख़राब अंपायरिंग

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ख़राब अंपायरिंग देखने को मिली है। मुंबई इंडियंस जब पंजाब किंग्स के खिलाफ खेल रही थी, तबं एक वाइड को लेकर बवाल मचा था। फिर धोनी की बैटिंग के समय भी वाइड को लेकर बवाल मचा, तो वहीं, कोहली जब आउट हुए थे केकेआर के खिलाफ तो उस समय भी अंपायर की आलोचना हुई थी।

ये भी पढें: VIDEO: स्टेडियम में फीमेल फैंस भी होती हैं, फिर भी शुभमन गिल ने की गंदी हरकत, LIVE मैच में डाला प्राइवेट पार्ट में हाथ

Advertisment
Advertisment