IPL 2024 is an excuse Dravid-Agarkar have already prepared 15 players for T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह बेहद अच्छा समय है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेला जा रहा है। इसके बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जाएगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने इस टूर्नामेंट के लिए अच्छे खिलाड़ियों का एक स्क्वॉड तैयार करने की चुनौती होगी। हालांकि खबरें ऐसी आ रही हैं कि आगामी विश्व कप के लिए द्रविड़ और अगरकर ने मिलकर पहले ही टीम चुनी ली। आइए विस्तार से उन तमाम खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का अभियान

Team India
Team India

अब से कुछ ही महीनों बाद 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन किया जाना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज दोनों मिलकर इसे होस्ट करने वाले हैं। पहली बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें एक साथ शिरकत करने वाली हैं। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप-ए में मौजूद है। इसमें उनके अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा शामिल है। भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने वाली है। वहीं पाक टीम के साथ उनका हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच 9 जून को होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 3 मौके जब IPL मैचों के दौरान शाहरुख खान ने करवाई अपनी बेइज्जती, लड़ाई-झगड़े से लेकर सिगरेट पीने तक में फंसे

रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी है। पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की थी। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं। रोहित ने पिछले साल भारत में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया था। ऐसे में फैंस के इस बार उनसे उम्मीदें होंगी कि वह अपनी अगुवाई में भारत को करीब 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जिताने का करिश्मा करेंगे।

पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रहा था उनका प्रदर्शन

पिछला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप साल 2022 में खेला गया था। इंग्लैंड की टीम इसकी चैंपियन बनी थी। जहां तक भारतीय टीम के प्रदर्शन का सवाल है, तो रोहित शर्मा की अगुवाई में यह टीम सेमीफाइनल तक का रास्ता तय करने में कामयाब रही थी। सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने उन्होंने 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी थी। इसी के साथ एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का उनका सपना केवल सपना ही रह गया।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड लगभग तय माना जा रहा है। पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल करेंगे। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद होंगे। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह जैसे बैटर होंगे। हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर होंगे। ध्रुव जुरेल व केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली को पहले ही मैच में लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, IPL 2024 से हो सकता है बाहर