ipl-2024-points-table-after-pbks-vs-rcb-match

IPL 2024 POINTS TABLE: पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का 58 वां मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। मुकाबला एकतरफा ही रहा जहाँ बैंगलोर को जीत मिली। RCB 60 रन से शानदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु की जीत के बाद पंजाब का सफर इस टूर्नामेंट में थम गया है जबकि प्लेऑफ की रेस में कोहली की टीम अभी भी बनी हुई है लेकिन इस टीम ने CSK समेत 2 और टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

CSK समेत 2 टीमों के लिए खतरा बनी RCB

पंजाब को 60 रन से हराने के बाद RCB IPL 2024 POINTS TABLE में सातवें स्थान पर आ गई है। इस टीम ने 12 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमे से 5 जीत के साथ इस टीम के 10 अंक हो गए हैं। बेंगलुरु की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लेकिन CSK के साथ लखनऊ और दिल्ली के लिए मुसीबत बन गई है। लखनऊ और दिल्ली को 2 जबकि चेन्नई को 3 मुकाबले खेलने हैं। अगर ये तीनों टीमें अपने मैचों को नहीं जीत पाती हैं और RCB अगर बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीत ले तो ये टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।

Advertisment
Advertisment

ये दो टीमें हो चुकी हैं बाहर

गौरतलब है कि IPL 2024 POINTS TABLE पर नजर डालें तो इस समय दो टीमें हैं, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। पहली टीम है मुंबई इंडियंस। इस टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बहुत ही ज्यादा ख़राब खेल दिखाया। 12 मैचों में ये टीम मात्र 4 मैच जीत पाई। इस टीम के 8 अंक हैं और अब बचे दो मैच भी जीत लें तो मुंबई प्लेऑफ में नहीं जाएगी। वहीं, पंजाब आज का मैच हारकर प्लेऑफ से बाहर हुई है। 12 मैचों में 4 जीत के साथ इस टीम के भी 8 अंक हैं और अब ये भी प्लेऑफ से बाहर है। पंजाब को दो मैच अब और खेलने हैं जोकि एक औपचारिक है।

ऐसा है टॉप-4 का हाल

IPL 2024 POINTS TABLE में इस समय टॉप 4 टीमों की बात करें तो पहले स्थान पर कोलकाता 16 पॉइंट्स के साथ है। दूसरे स्थान पर राजस्थान है जिसके 16 अंक हैं। तीसरे पर 14 अंक के साथ हैदराबाद जबकि चौथे पर 12 अंक के साथ चेन्नई है। अगर सबकुछ सही रहा और ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ तो यही 4 टीमें प्लेऑफ खेलते दिखाई देंगी। वहीं, इस बात की उम्मीद कि जा सकती है कि फ़ाइनल चेन्नई, राजस्थान और कोलकाता, इन तीनों में से किसी दो के बीच हो सकता है।

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: धर्मशाला में कोहली-पाटीदार के आतंक के आगे पस्त हुई पंजाब, 60 रन से जीत प्लेऑफ की रेस में बरकरार बेंगलुरु