It was costly for Sreesanth to accuse Gautam Gambhir, he got this big punishment

Gautam Gambhir: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है और इस दौरे पर टीम इंडिया तीनों फार्मेट की सीरीज खेलने वाली है जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है. वहीं इस समय देश में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (legends league cricket 2023) खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में एक बहुत बड़ा विवाद देखने को मिला है.

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद से अब एस श्रीसंत को एक बहुत बड़ी सजा दी गई है. आखिर क्या है ये पूरा मामला और श्रीसंत को इस मामले में किस तरह की सजा दी गई है आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रीसंत ने लगाए गौतम पर लगाए गंभीर आरोप

It was costly for Sreesanth to accuse Gautam Gambhir, he got this big punishment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (legends league cricket 2023) में बीते दिनों श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद से श्रीसंत ने गौतम गंभीर के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए थे.

श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लाइव आकर कहा था कि गौतम गंभीर ने उनको फिक्सर कहा है. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद को लेकर जानकारी साझा की थी. हालांकि, श्रीसंत ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के नियमों का उल्लघंन कर दिया है जिसके वजह से अब उनके उपर कार्रवाई की गई है.

श्रीसंत पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीसंत के द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब तक गौतम गंभीर ने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन वहीं श्रीसंत और उनकी वाइफ ने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को लेकर कई तरह की टिप्पणियाँ की हैं जिसके वजह से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (legends league cricket) ने उनके खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है.

Advertisment
Advertisment

LLC का कहना है कि पब्लिक डोमेन में श्रीसंत को इस बात का जिक्र नहीं करना चाहिए था और उन्होंने ये करके LLC के नियमों का उल्लंघन किया है. ऐसे में अगर श्रीसंत सोशल मीडिया पर इस विवाद से संबंधित जितने भी पोस्ट डाले हैं उसको अगर वहां नहीं हटाते हैं तो LLC उनकी कोई मदद नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप 2024 से विराट कोहली को बाहर कर रोएंगे रोहित-द्रविड़, इन 3 कारणों से हर हाल में देना चाहिए मौका

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki