आखिरकार जेम्स एंडरसन ने कर ही दिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे अपने करियर का विदाई मैच 1

जेम्स एंडरसन (James Anderson): इंग्लैंड टीम अभी भारत के दौरे पर आई है। जहां टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद के मैदान पर 28 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही। लेकिन टीम को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 106 रनों से हार मिली थी।

जबकि भारत के दौरे पर टीम के सबसे उम्रदाज खिलाड़ी और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) भी आए हैं। एंडरसन को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। 41 साल के जेम्स एंडरसन अब बहुत जल्द क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस दिन ले सकते हैं James Anderson संन्यास

आखिरकार जेम्स एंडरसन ने कर ही दिया संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे अपने करियर का विदाई मैच 2

इंग्लैंड के सबसे महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2002 में डेब्यू किया था। एंडरसन 41 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी वह लगातार इंटरनेशनल मुकाबले खेल रहे हैं। बता दें कि, अब जेम्स एंडरसन बहुत जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि, भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के बाद एंडरसन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। एंडरसन अभी केवल टेस्ट में खेलते हैं। उन्होंने वनडे में आखिरी बार साल 2015 में खेला था। जबकि साल 2009 में एंडरसन आखिरी बार टी20I मुकाबला खेले थे।

दूसरे टेस्ट मैच में रहा शानदार प्रदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भले ही इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिनभारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि, जेम्स एंडरसन ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 25 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौराब उन्होंने मात्र 47 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरी पारी में एंडरसन ने 10 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

James Anderson का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए 184 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 26 की औसत से 695 विकेट झटके हैं। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा विकेट पूर्व स्पिनर गेंदबाज मुरलीधरन का हैं। एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट झटके हैं। वहीं, एंडरसन के नाम 19 टी20 मैचों में 18 विकेट हैं।

Also Read: जिम्बाव्बे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन बने कप्तान, 10 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा