kane-williamson-praised-team-india-over-all-world-cup-performance-says-they-deserves-to-win

Kane Williamson: वर्ल्ड कप 2023 में 15 नवंबर को पहला सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते विराट कोहली, श्रेयस और शुभमन गिल की शानदार पारियों के चलते बोर्ड पर 397 रन लगाए।

जवाब मे टारगेट चेज करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। लेकिन बाद में कप्तान केन विलियमसन और डेरल मिचेल ने अच्छी वापसी की। मिचेल ने शानदार शतक जड़ा लेकिन अंत में रन रन ज्यादा थे और बल्लेबाज कम, तेजी से खेलने के चक्कर में मिचले और फिलिप्स भी आउट हो गए। टीम इंडिया से न्यूज़ीलैंड 70 रन पीछे रह गई। हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने टीम इंडिया की खूब तारीफ की।  आइए जानते हैं क्या कहा केन विलियमसन ने।

Advertisment
Advertisment

हार के बाद भी Kane Williamson ने टीम इंडिया की तारीफ की

'इंडिया की जीत से खुश हूँ...', हार के बाद केन विलियमसन ने जीता भारतीय फैंस का दिल, टीम इंडिया की तारीफ में कह दी बड़ी बात 1

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से मुकाबले में मात दी। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हार के बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में बात करते हुए टीम इंडिया की तारीफ की और बधाई भी दी।

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा,

“सबसे पहले, भारत को बधाई. उन्होंने पूरे समय शानदार क्रिकेट खेला है।’ उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेला. वे शीर्ष टीम हैं और उन्होंने शीर्ष क्रिकेट खेला है। दोस्तों को श्रेय. लड़ाई में बने रहने के लिए लोगों पर गर्व है। नॉक-आउट चरण में बाहर जाना निराशाजनक है।’ प्रयास वहीं था।”

 भारत में खेलकर खुश हूँ काफी – Kane Williamson

न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने को लेके काफी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने मैच की परिस्थितियों के बारे में भी बात की।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा,

“भारत एक शीर्ष स्तरीय टीम है। विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ अभी-अभी आए और शानदार बल्लेबाज़ी की। वे 400 तक पहुँच गये। यह कठिन था क्योंकि गेंद इधर-उधर घूम रही थी। भारत को श्रेय, उन्होंने हमें पछाड़ दिया। हमें मौका देने के लिए वहां मौजूद रहना अच्छा लगा। शानदार भीड़. थोड़ा एकतरफ़ा. यहां होना विशेष है और भारत द्वारा मेजबानी पाकर खुश हूं। एक टीम के रूप में, हम जो क्रिकेट खेलना चाहते थे उसके प्रति वास्तविक प्रतिबद्धता है।”

अंत में केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र और डेरल मिचेल के वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन को लेके सराहना की, केन विलियमसन ने कहा,

रचिन और मिशेल विशेष थे। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला. गेंदबाजों ने यहां-वहां गेंदबाजी की। खूब लड़ाई. बहुत गर्व। अंततः यह एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहा है।”

Also Read:युजवेंद्र चहल का करियर पूरी तरह हुआ खत्म, अगरकर ने खोज निकाला तगड़ा रिप्लेसमेंट, मात्र 20 साल की उम्र में चटका चुका 28 विकेट

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.