kl-bumrah-will-replace-these-2-players-against-pakistan-clash-on-10th-sep-ind-vs-pak-asia-cup-2023-playing-xi

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में है जहां टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2023 खेल रही है।  भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में नेपाल को हराकर और पाकिस्तान के साथ 1 अंक लेकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया का सुपर 4 में पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है।  टीम इंडिया और टीम पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ही टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में दोनों खेलते नजर आएंगे।  केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के आने के बाद टीम से इन दो खिलाड़ियों की छुट्टी हो जाएगी। आइए जानते हैं कौन है यह दो खिलाड़ी।

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह-केएल राहुल की हुई टीम में वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! राहुल-बुमराह की वापसी, इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी 1

एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम के साथ वापस जुड़ गए।  बेंगलुरु में रिहैब के दौरान निकल इंजरी के चलते केएल राहुल ने एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैच मिस किए थे लेकिन अब 10 सितंबर को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

इसके साथ ही टीम में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले भारत चले गए थे।  वही अब पाकिस्तान से मुकाबले के पहले वह भारत से वापस श्रीलंका आ चुके हैं और टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।

ईशान-शार्दुल हो सकते हैं बाहर!

2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर 4 के मुकाबले में टीम इंडिया से दो खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन की पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में छुट्टी हो सकती है।  केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। अब देखना होगा भारतीय मैनेजमेंट किस खिलाड़ी के साथ जाता है।  वहीं अगर शार्दुल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं किया था इसी के चलते उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए Team India की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज 

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित! धवन-भुवनेश्वर को अंतिम मौका, रिंकू सिंह की भी चमकी किस्मत

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.