Kusal Mendis angry at the defeat due to dishonesty, classed Mathews for giving time out

कुसल मेंडिस (Kusal Mendis): वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी. वर्ल्ड कप के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था.

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 279 रन बनाए थे और इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने काफी आसानी से 41.1 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज को अंपायर ने टाइम आउट करार दिया. जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा. वहीं इस मुकाबले के बाद श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने अपनी टीम के हार और एंजेलो मैथ्यू के टाइम आउट को लेकर बाते की है.

Advertisment
Advertisment

भविष्य में हमारे पास एक अच्छी टीम होगी- कुसल मेंडिस

Kusal Mendis angry at the defeat due to dishonesty, classed Mathews for giving time out

वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में मिली हार के बाद से श्रीलंका की टीम अब आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. जिसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस ने बातचीत करते हुए कहा,

“चरिथ असलंका ने शानदार पारी खेली लेकिन हमलोग 30-40 रन कम रह गये. खुशी है कि अब टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और खुशी ये भी है कि हमने इस टूर्नामेंट में कुछ उम्मीदें दिखाई हैं. भविष्य में हमारे पास एक अच्छी टीम होगी. हमारे मुख्य खिलाड़ियों को चोटें आईं, कुछ गलतियां भी हुईं. अगर हमने बेहतर क्रिकेट खेला होता तो हमारे पास बेहतर मौका होता.”

एंजेलो मैथ्यूज को लेकर भी की बातचीत

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की टीम ने आज बांग्लादेश के खिलाफ अपना 8वां मुकाबला खेला था. जिसमें हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ख़राब प्रदर्शन किया है. श्रीलंका ने इस साल 8 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है. बता दें कि आज के मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहा. वहीं कप्तान कुसल मेंडिस ने एंजेलो मैथ्यू के टाइम आउट को लेकर कहा,

“यह बहुत निराशाजनक है. जब एंजेलो क्रीज पर आए तो 5 सेकंड बाकी थे. तभी उसे पता चला कि हेलमेट का पट्टा उतर गया है. जिसके बाद अपील हुआ और अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दिया. यह सचमें बहुत निराशाजनक है कि अंपायर आगे आकर सही निर्णय नहीं ले सके.”

यह भी पढ़ें-‘मैंने वो किया जो सही लगा…’, श्रीलंका को हराकर शाकिब अल हसन ने दिया बेतुका बयान, बताया कैसे मैथ्यूज के लिए बुना जाल

Advertisment
Advertisment

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki