Lakhs of rupees were stolen from the house of the player who won the World Cup for India, thieves even stole his mother's jewellery.

World Cup: अचानक से क्रिकेट खिलाड़ी (Player)  को अराजक लोग निशाना बनाने लगे हैं। कुछ दिन पहले ही भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर को चोरों ने निशाना बनाया। इससे पहले महाराष्ट्र के लिए रणजी खेलने वाले खिलाड़ी केदार भावे के साथ भी चोरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। सिर्फ भारतीय क्रिकेटर ही नहीं विदेशी क्रिकेटर भी चोरों के निशाने पर हैं। हाल ही में SA20 लीग में खेल रहे फैबियन एलन से छीना झपटी की घटना हुई है। उनसे बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट पाट की थी।

अब भारत को विश्व कप (World Cup) का खिताब दिलाने वाले खिलाड़ी (Player) के घर में चोर ने चोरी की है। दरअसल, भारतीय टीम(Team India) को 2007 औऱ 2011 विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर में चोरी हुई है। चोरी की घटना दीवाली से पहले घटी है। चोरी का शक घर में काम करने वाले सहायकों पर है।

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह के घर में हुई चोरी

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी के घर हुई लाखों रुपये की चोरी, मां के गहने तक चुरा ले गए चोर 1

भारतीय टीम को विश्वकप (World Cup) जिताने वाले पूर्व खिलाड़ी (Player) युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पंचकुला के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित आवास से नकदी और आभूषणों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने 75,000 रुपये नकद और विभिन्न आभूषणों की चोरी की है। चोरी का संदेह घरेलू कर्मचारियों पर है।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मां शबनम सिंह ने खुलासा किया कि हाउसकीपिंग स्टाफ ललिता देवी और रसोईया बिहार का सिलदार पाल पर शक है। उन्होंने बताया कि वह सितंबर 2023 से गुड़गांव में उनके दूसरे आवास पर थी। 5 अक्टूबर, 2023 को एमडीसी घर लौटने पर हली बार अलमारी से लगभग 75,000 रुपये मूल्य के आभूषण और अन्य सामान गायब होने का पता चला।

दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मां की मानें तो मामले की व्यक्तिगत रूप से जांच करने के बावजूद कोई सुराग हासिल नहीं हुआ। चोरी के बाद ललिता देवी और सिलदार पाल ने अचानक अपना रोजगार खत्म कर दिया और दिवाली त्योहार के दौरान भाग गए।

Advertisment
Advertisment

शबनम सिंह ने दो पूर्व कर्मचारियों पर शक जाहिर करते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द मामला सुलझा लेने की बात की है।

2007 और 2011 में भारत को जिताया था विश्वकप

बाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 2007 और 2011 विश्व कप (World Cup) विनिंग टीम का हिस्सा थे। दोनों 2007 टी20 विश्वकप में युवराज सिंह ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर पहली बार टी20 विश्वकप जीता था। युवराज 2011 वनडे विश्वकप (World Cup) में भी टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

विश्वकप (World Cup) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी युवराज सिंह को मिला था।  कैंसर से जूझ रहे  युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विश्व कप में बैट और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक और चार अर्धशतक सहित कुल 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी चटकाए थे। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पूरे टूर्नामेंट के दौरान 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ेंः जो रूट ने अपनी ऑल टाइम 11 का किया ऐलान, सिर्फ इन 2 भारतीय खिलाड़ी को दी जगह