Mohammad Amir got great news before IPL 2024, this team included him in their team by paying huge amount

Mohammad Amir : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के समाप्त होने के बाद दुनिया भर के क्रिकेट समर्थक आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है. सभी फ्रैंचाइज़ी भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन को जीतने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने आईपीएल 2024 के सीजन से पहले इस टीम से जुड़ने का फैसला किया है. जिसके बाद आईपीएल 2024 के सीजन से पहले मोहम्मद आमिर अब हमें इस टीम की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

डेजर्ट वाइपर के साथ जुड़े मोहम्मद आमिर

आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले 19 जनवरी से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) का दूसरा सीजन खेला जाने वाला है. जिसके लिए डेजर्ट वाइपर की टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया है.

ऐसे में अब मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान (Azam Khan) के साथ खेलते हुए नज़र आएंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार है आमिर के आंकड़े

Mohammad Amir

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. जिसके बाद साल 2010 में उन पर फिक्सिंग का आरोप लगा और उन्हें 5 साल के लिए बैन कर दिया गया था. जिसके बाद मोहम्मद आमिर ने साल 2016 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत वापिस से की और साल 2019 तक पाकिस्तान के लिए निरंतर रूप से खेला.

पाकिस्तान के लिए खेले 50 टी 20 मुक़ाबलों में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने 59 विकेट झटके है वहीं फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेले 259 टी20 मुक़ाबले में मोहम्मद आमिर ने 303 विकेट हासिल किए है.

मोहम्मद आमिर बना सकते है डेजर्ट वाइपर को चैंपियन

Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर को डेजर्ट वाइपर (Desert Vipers) की टीम ने दूसरे सीजन से पहले अपनी टीम के साथ जोड़ा है. इससे पहले हुए इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले सीजन में डेजर्ट वाइपर को फाइनल मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

ऐसे में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के टीम में शामिल होने से डेजर्ट वाइपर की टीम पहले से और मजबूत हो गई है. डेजर्ट वाइपर के मौजूदा टीम स्क्वाड की बात करें तो उनकी टीम में एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, दिनेश चांडीमल, शेल्डन कॉटरेल, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल है.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. जिम्बाब्वे के इस 24 साल की खिलाड़ी ने रचा इतिहास, एक साथ 10 छक्के लगा खेल डाली 300 रन की बड़ी पारी