MS Dhoni gave epic reply to rcb fan after asking him to join rcb

MS Dhoni: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन मार्च के महीने में होने जा रहा है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में 19 दिसंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किया है। ताकि वह ट्रॉफी जीत सकें।

मगर इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के ट्रॉफी जीतने के आसार काफी कम दिखाई दे रहे हैं, जिस वजह से उनके एक फैन ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को उनकी टीम का हिस्सा बने के लिए कहा, जिसपर धोनी ने काफी करारा जवाब दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर धोनी ने आरसीबी (RCB) को लेकर ऐसा क्या कहा है, जिसे सोशल मीडिया पर वबाल मच गया है।

Advertisment
Advertisment

MS Dhoni ने आरसीबी फैन को दिया करारा जवाब!

MS Dhoni gave epic reply to rcb fan after asking him to join rcb

दरअसल, एम एस धोनी (MS Dhoni) का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार है। वह एक मात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी पांच ट्रॉफी जीत रखी हैं। जिस वजह से एक आरसीबी फैन ने उनसे रिक्वेस्ट की और कहा कि आप हमारी टीम को ज्वाइन कर लीजिए और हमें भी ट्रॉफी जीता दीजिए। इस पर धोनी ने जो जवाब दिया वो कई आरसीबी फैंस को अच्छा नहीं लगा। मगर उनका जवाब सुन चेन्नई के फैंस का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

एम एस धोनी ने कही ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) एक इवेंट में गए हुए थे, जहां एक आरसीबी फैन ने उनसे कहा “मैं 16 सालों से आरसीबी का डाई हार्ड फैन हूं। जैसे आपने सीएसके के लिए पांच टाइटल जीते हैं, मैं चाहता हूं कि आप आएं, सपोर्ट करें और आरसीबी के लिए एक ट्रॉफी जीतें।” फैन की यह बात सुनकर धोनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा कि

Advertisment
Advertisment

“RCB बहुत अच्छी टीम है। लेकिन क्रिकेट में हर चीज़ प्लान के मुताबिक नहीं होती। इसलिए, अगर सभी 10 टीमों के पास पूरे खिलाड़ी हैं, तो वो बहुत मज़बूत टीमें हैं। लेकिन दिक्कत वहां शुरु होती है, जब कुछ खिलाड़ी इंजरी या कुछ अन्य कारणों की वजह से मिस करते हैं।” उन्होंने आगे कहा,

“वो बहुत अच्छी टीम है और आईपीएल में सभी के पास अच्छा मौका है। फिलहाल तो मेरे पास मेरी खुद की टीम को लेकर चिंता करने वाली कई बाते हैं। इसलिए, मैं हर टीम को ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा, लेकिन इसके अलावा मैं कुछ ज्यादा नहीं कर सकता, क्योंकि सोचिए अगर मैं किसी और टीम की मदद करने के लिए आता हूं तो हमारे फैंस को कैसा महसूस होगा।”

धोनी का हो सकता है आखिरी सीजन

बता दें कि एम एस धोनी (MS Dhoni) की उम्र काफी ज्यादा हो गई है। जिस वजह से यह उनका आखिरी सीजन होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि सभी फैंस लगातार 4 सीजन से यही सोच रहे हैं। मगर वह एक के बाद एक सीजन कंटिन्यू खेलकर इतिहास रच रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि यह उनका अंतिम सीजन होता है या वह आगे भी खेलते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बेटे ने सेलेक्टर्स के मुँह पर जड़ा तमाचा, वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर खेली मैच विनिंग पारी