T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : भारतीय स्टार खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में अपनी जगह बनाने के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है. कुछ भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में शानदार प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे है.

सोशल मीडिया पर क्रिकेट समर्थकों के बीच में एक सवाल काफी पूछा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का रोल कौन निभाते हुए नज़र आएगा? जिसके चलते आज हम आपको बताने जा रहे है कि सिलेक्शन कमेटी किस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विकेटकीपर का रोल निभाने का मौका दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में निभा सकते है विकेटकीपर का रोल

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के 39 वर्षीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को स्क्वाड में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर मौका दे सकती है.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इसलिए मौका दिया जा सकता है क्योंकि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेले 7 मुक़ाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज़ का रोल निभाने का मौका दे सकते है.

IPL 2024 के सीजन में दिनेश कार्तिक ने दिखाया है अपने बल्ले का कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में खेले अब तक खेले 7 मुक़ाबलों में दिनेश कार्तिक ने 205.45 की स्ट्राइक रेट और 75.33 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 226 रन बनाए है.

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 के सीजन में टीम के लिए अब तक 226 रन बना दिए है. दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले अपने अंतिम मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों पर 83 रनों की आतिशी पारी खेली थी. जिसके बाद से दिनेश कार्तिक का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की टीम के लिए चर्चाओं में आ गया है.

संजू सैमसन को भी मिल सकती है बैकअप विकेटकीपर की जगह

आईपीएल 2024 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए भी बल्ले से यह सीजन काफी शानदार चल रहा है. संजू सैमसन ने अब तक खेले 7 मुक़ाबलों में 55.20 की औसत और 155.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 276 रन बनाए है.

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक इस सीजन में अपनी टीम के लिए 3 अर्धशतकीय पारी खेल दी है. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी बैकअप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को भी वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) स्क्वाड में मौका देते हुए नज़र आ सकती है.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप में नई भूमिका में दिखेंगे विराट कोहली, BCCI ने ट्रॉफी जीतने के लिए अपनाई “चाणक्य नीति”