New team announced for Zimbabwe tour! Ruturaj captain, these 7 IPL stars got a chance to debut

ऋतुराज (Ruturaj): भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिम्बाब्वे और इंडिया (ZIM vs IND) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 6 जुलाई से खेला जाना है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा है। जबकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे युवा प्लेयरों को भी मौका मिल सकता है। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

Ruturaj का बनाया जा सकता है कप्तान

जिम्बाब्वे दौरे के लिए नई नवेली टीम घोषित! ऋतुराज कप्तान, इन 7 IPL स्टार्स को मिला डेब्यू का मौका 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। जबकि उनकी कप्तानी से सभी लोग काफी प्रभावित भी हुए हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ इससे पहले एशियाई गेम्स 2023 में भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकें हैं और इस दौरान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। गायकवाड़ अबतक 3 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकें हैं। जिसमें टीम इंडिया को 2 मैचों में जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला नतीजा नहीं आया था।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2024 में अबतक कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं। जिन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। जिसके चलते इन सभी युवा प्लेयरों को जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

जिन प्लयेरों को मौका मिल सकता है। उसमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्षित राणा, मयंक यादव और यश ठाकुर को मौका मिल सकता है। क्योंकि, इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए आईपीएल जैसे बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन किया है।

टीम इंडिया का पड़ला है भारी

बात करें अगर, भारत और जिम्बाब्वे टीम के बीच खेले गए अबतक सभी टी20 मैचों की तो अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें टीम का पड़ला काफी भारी रहा है। क्योंकि, 8 मैचों में से टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि जिम्बाब्वे टीम इस दौरान मात्र 2 मैच ही जीत पाई है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, आयुष बडोनी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, यश ठाकुर, मयंक यादव, हर्षल पटेल।

Also Read: न मयंक न मोहसिन, ये घातक बॉलर टी20 वर्ल्ड कप खेलने जाएगा वेस्टइंडीज, पलक झपकते स्टंप्स के उड़ा दे चिथड़े