New Team India announced for Africa Test series, Ishan, Rituraj and Shami are out, now these 15 players got a golden opportunity

Team India : टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां पर टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में टी20 सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया वहीं वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात देकर केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में 5 साल बाद वनडे सीरीज अपने नाम किया. टी20 और वनडे सीरीज के ख़त्म होने के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को प्रदान की गई है.

टेस्ट सीरीज के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 30 नवंबर की देर शाम को ही टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया था लेकिन हाल ही में टीम स्क्वाड में मौजूद ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के बाहर होने के बाद टेस्ट सीरीज के लिए चीफ़ सिलेक्टर ने 15 सदस्यीय नई टीम का ऐलान किया है उस टेस्ट स्क्वाड में अब इन 15 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सुनहरा मौका मिला है.

Advertisment
Advertisment

ईशान, ऋतुराज और मोहम्मद शमी हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

Team India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए अजीत अगरकर ने जिस टीम स्क्वाड का ऐलान किया था. उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ईशान किशन, बैकअप सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) और तेज गेंदबाज़ के तौर पर मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अपनी एंकल इंजरी से ग्रस्त है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में खेलते हुए चोटिल हो गए है और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने निज़ी कारणों से चलते टेस्ट सीरीज में भाग लेने से इंकार कर दिया है.

केएस भरत, पृथ्वी शॉ को मिलेगा टीम स्क्वाड में मौका

Prithvi Shaw

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) के साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज न खेलने के फैसले के बाद चीफ़ सिलेक्टर के द्वारा टीम स्क्वाड में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर केएस भरत को शामिल किया गया है. वहीं वनडे सीरीज में चोटिल हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के बदले अजीत अगरकर युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टेस्ट मैचों के लिए चुने गए स्क्वाड में शामिल करने का फैसला जल्द कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: कोहली के इशारे पर तैयार हुई RCB की प्लेइंग 11, 4 ट्रॉफी हरवाने वाले खिलाड़ियों को मौका, तो मैच विनर्स हुए नजरंदाज