Not Australia-New Zealand, this time Team India will get this dangerous team in the WTC final, there will be a great battle

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों संस्करण टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन टीम चैंपियन बनने में नाकाम रही। पहले संस्करण 2021 -23 में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं 2023 -25 चक्र में ऑस्ट्रेलिया हाथों फाइनल मुकाबला में भारत को 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। दो बार खिताब जीतने से चुक जाने वाली भारतीय टीम 2023-25 सत्र के फाइनल में भी पहुंच सकती है। टीम इंडिया (Team India) फिलहाल पाइंट टेवल में  2 दूसरे नंबर पर है। जबकि न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है।

भारत  7 मैच में 4 टेस्ट जीतकर 50 पाइंट अर्जित किया है, लेकनि मैच प्रतिशत 59.52 है। वहीं न्यूजीलैंड ने अबतक 4 मैच में तीन जीत के साथ 36 पाइंट अर्जित किया है, लेकिन पाइंट प्रतिशल में उसका 75 का है इसलिए वह पहले नंबर पर है। न्यूजीलैंड भले ही पहले नंबर पर काबिज है, लेकिन उसका फाइनल खेलना आसान नहीं रहने वाला है। वहीं 10 मैच में 6 जीत और तीन हार के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर है,लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सभी मैच टफ टीमों के खिलाफ इस लिहाज से दोनों का फाइनल खेलना आसान नहीं है। इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कौन सी टीम इंडिया (Team India) से फाइनल में भीड़ सकती है।

Advertisment
Advertisment

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है खिताबी जंग

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं बल्कि इस बार टीम इंडिया को WTC फाइनल में मिलेगी ये खतरनाक टीम, होगा महासंग्राम 1

WTC 2023-25 का खिताबी भारत औऱ पाकिस्तान के बीच हो तो कोई हैरानी नहीं। पाकिस्तान भले ही अभी 5 पांच मैच 2 जीत और तीन हार के साथ 22 अंक लेकर बांग्लादेश से भी पीछे है,लेकिन वह बहुत तेजी से टॉप में पहुंच सकती है। पाकिस्तान के मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हो चुका है, जिसमें उसने श्रीलंका को 2 दोनों  ही मैच में हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच हार गया। अब पाकिस्तान के ज्यादातर मैच पाक में ही होना है ऐसे में होम एडवान्टेज का फायदा पाकिस्तान उठा सकती है।

पाकिस्तान का सामना घर पर बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से होना है।  बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-2 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच पाकिस्तान को खेलने हैं। अगर पाकिस्तान 7 में से 6 मैच जीत जाने में कामयाब होती है तो वह फाइनल खेल सकती है। इसके अलावा आखिर में पाकिस्तान अफ्रीका दौरे पर 2 टेस्ट खेलने जाएगी।

नीचे देखें पाइंट टेबल-

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं बल्कि इस बार टीम इंडिया को WTC फाइनल में मिलेगी ये खतरनाक टीम, होगा महासंग्राम 2

भारत का स्थान लगभग पक्का

टीम इंडिया (Team India)  लगातार तीसरी बार WTC का फाइनल खेल सकता है, क्योंकि अब उसके मैच सिर्फ आॉस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है जो हार्ड टीम दिख रही है। हालाकि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलना है, लेकिन टीम को यह मैच अपने घर पर ही खेलना है ऐसे में भारत के पास मैच जीतने ते चांसेज काफी ज्यादा है।इसके अलावा भारत को बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ऑस्ट्रेलिया में जाकर सीरीज खेलेगा।

यह भी पढ़ेंःIPL 2024 से पहले काव्या मारन के लिए सदमे वाली खबर, मॉडल की मौत में आया इस खिलाड़ी का नाम, पुलिस ने भेजा समन