Not only Mumbai Indians, factionalism going on in Delhi Capitals also, team divided between these 2 giants
Delhi Capitals: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में बीते कई महीने से खिलाड़ियों के बीच मतभेद चल रहा है, जिस वजह से टीम कई गुटों में बट गई है, जोकि काफी बड़ी समस्या है। इस कड़ी में अब दिल वालों की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में भी मतभेद शुरू हो गए हैं।
हालांकि यह मतभेद खिलाड़ियों के बीच नहीं बल्कि टीम के सीनियर्स के बीच हुआ है। आइए बिना ज्यादा लिए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है।

मुंबई के बाद Delhi Capitals में भी मतभेद शुरू!

Not only Mumbai Indians, factionalism going on in Delhi Capitals also, team divided between these 2 giants
दरअसल, जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है। तभी से मुंबई के खिलाड़ियों के बीच मतभेद शुरु हो गया है। कई खिलाड़ी मैनेजमेन्ट के इस फैसले बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, जिसके चलते कुछ खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सपोर्ट कर रहे हैं। जबकि कुछ हार्दिक के साथ हैं। इसी कड़ी में अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खेमें में भी मतभेद शुरू हो गया है। यह मतभेद दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और दिल्ली के डायरेक्ट ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच हुआ है।

पोंटिंग और गांगुली के बीच हुआ मतभेद!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के बीच मतभेद शुरु हो गया है। इस मतभेद की वजह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को खिलाना है। सूत्रों की मानें तो गांगुली का कहना है कि शॉ को प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए। लेकिन पोंटिंग उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं। बल्कि पोंटिंग ने ओपनिंग की जिम्मेदारी अपने देश के खिलाड़ियों को सौंपी है, जोकि गांगुली को अच्छा नहीं लग रहा है।
साथ ही पोंटिंग और शॉ के बीच रिश्ते कुछ सही नहीं हैं, जिस वजह से वह जानबूझकर उन्हें बाहर रख रहे हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस मामले की सच्चाई सामने नहीं है, जिस वजह से कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन इतना जरूर तय है कि डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के चलते शॉ का खेलना मुश्किल है।

पृथ्वी शॉ का आईपीएल रिकॉर्ड

24 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने 71 आईपीएल मैचों में 23.86 की औसत और 145.78 के स्ट्राइक रेट से साथ 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। वहीं बीते आईपीएल सीजन उनके बल्ले से 8 मैचों में सिर्फ 106 रन निकले थे। ऐसे काफी संभावनाएं हैं कि आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।