Playing eleven of RCB's first match against CSK announced! These players including Kohli got place

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मुकाबले में आईपीएल इतिहास की दो सबसे बेस्ट टीमें आमने-सामने होने वाली हैं, जोकि कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) है।

आगामी आईपीएल सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई और बैंगलोर आमने सामने होंगी, जिसको लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। आइए आपकी उत्सुकता को और बढ़ाते हुए आरसीबी (RCB) की संभावित प्लेइंग पर एक नजर डालते हैं, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 के पहले मैच में सीएसके से भिड़ेगी RCB

Playing eleven of RCB's first match against CSK announced! These players including Kohli got place

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसके पहले ही मुकाबले में सबकी चहीती टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) खेलते दिखाई देगी। हालांकि बैंगलोर का यह मुकाबला किसी मामूली टीम से नहीं बल्कि 5 बार की आईपीएल विनिंग टीम चेन्नई सुपर किंग्स से है, जोकि डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं।

ऐसे में इस मुकाबले के लिए आरसीबी (RCB) अपनी प्लेइंग 11 में हर उस खिलाड़ी को जगह दे सकती है, जोकि उन्हें मैच जीता सके। उन खिलाड़ियों में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार्स का नाम टॉप पर आता है।

इन 4 बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस संभाल सकते हैं। वहीं नंबर 3 बतौर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को मौका दिया जा सकता है। साथ ही नंबर 4 पर रजत पाटीदार खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन ऑल राउंडर्स को मिल सकता है मौका

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेइंग 11 में ऑल राउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और महिपाल लोमरोर खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि इनमें से ग्रीन को हटाकर दोनों खिलाड़ी स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर हैं।

इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

इस प्लेइंग 11 में गेंदबाजी की जिम्मेदारी मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल के कंधों पर हो सकती है। इस लिस्ट में मयंक डागर के अलावा तीनों गेंदबाज पेसर हैं। ऐसे में आरसीबी (RCB) की प्लेइंग 11 में 4 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज खेल सकते हैं, जिससे कप्तान फाफ को गेंदबाजी की काफी कम चिंता होगी। हालांकि इसके बाद भी उनका जीत पाना थोड़ा ज्यादा मुश्किल है।

चेन्नई के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड

बता दें कि अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का कुल 31 बार चेन्नई से सामना हुआ है, जिसमें ज्यादा बार चेन्नई ने ही बाजी मारी है। इस दौरान 31 में से बैंगलोर ने सिर्फ 10 मैच जीते हैं। जबकि 20 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। साथ ही अब तक जब भी दोनों टीमें पहले मुकाबले में आमने-सामने हुई हैं आरसीबी को हार मिली है। ऐसे में इस बार भी आरसीबी को हार मिल सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 उतार सकती है, जिसमें 3 बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर, 4 ऑल राउंडर और 3 गेंदबाज हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘6,4,4,4,4,4,4…,’ रणजी फ़ाइनल में जमकर गरजा भारत के दूसरे धोनी का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में शतक ठोक मचाई तबाही