Preity Zinta is too kind to the free player, remained inadequate in every season, still looted ticket of Rs 50 lakh

प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में पंजाब टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से शानदार जीत हासिल की।

जिसके चलते अब पंजाब किंग प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर काबिज है। जबकि आज हम बात करेंगे पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के बारे में बताएंगे कि वह एक पाकिस्तानी खिलाड़ी पर काफी मेहरबान हैं।

Advertisment
Advertisment

Preity Zinta इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर हैं मेहरबान

पाकिस्तानी खिलाड़ी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं प्रीति ज़िंटा, हर सीजन कटा रहा नाक, फिर भी लुटा रहीं 50 लाख 1

बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं है। लेकिन पंजाब किंग्स में एक पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी शामिल है। जिसको पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा 50 लाख रुपए फीस के तौर पर दे रही हैं।

पंजाब किंग्स में पंजाबी मूल का खिलाड़ी सिकंदर रजा है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट जिंबॉब्वे टीम की तरफ से खेलते हैं। इसके चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है। आईपीएल 2023 में सिकंदर रजा को कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला था। लेकिन अब तक इस सीजन उन्हें एक ही मुकाबला खेलने को मिला है।

गुजरात के खिलाफ रजा ने खेली धीमी पारी

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स ने पाकिस्तानी मूल खिलाड़ी सिकंदर रजा को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। लेकिन इस मुकाबले में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बता दें कि, रजा ने इस मुकाबले में दो ओवर गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 11 की इकोनॉमी से 22 रन दिए थे।

Advertisment
Advertisment

जबकि बल्लेबाजी में भी उन्होंने काफी धीमी पारी खेली थी और 16 गेंद में मात्र 15 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री देखने को नहीं मिली। जिसके चलते पंजाब किंग्स एक समय पर हार के कगार पर खड़ी थी। लेकिन शशांक सिंह के द्वारा खेली गई 61 रनों की पारी के बदौलत पंजाब किंग्स 3 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही।

रजा का आईपीएल करियर

बात करें अगर सिकंदर रजा के आईपीएल करियर की दोनों अब तक कुल आठ मुकाबले खेले हैं। जिसमें 135 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं। सिकंदर रजा के नाम अब तक आईपीएल में एक अर्धशतक है और उनका हाईएस्ट स्कोर 57 रनों का रहा है। जबकि सात पारियों में उन्होंने तीन विकेट झटके हैं। सिकंदर राजा को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स टीम की तरफ से मिला था और इस सीजन भी उन्हें टीम ने अपनी स्क्वाड में रिटेन किया था।

Also Read: ब्रेकिंग: कुलदीप यादव हुए IPL 2024 से बाहर, टी20 वर्ल्ड कप भी करेंगे मिस, रिप्लेस करेगा ये दिग्गज स्पिनर