Ravichandran Ashwin out of the fourth test match to be played in Ranchi, this all-rounder will replace him, not Akshar Patel.

Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरी मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन जैक क्रॉली का विकेट लेकर 500 विकेट हासिल करने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) निजी कारणों से राजकोट टेस्ट छोड़कर घर चले गए हैं। अब आशंका जताई जा रही है कि अश्विन रांची टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन अक्षर जडेजा की तरह की गेंदबाजी करते हैं इसलिए एक जैसे दो खिलाड़ी की जगह पर कप्तान विविधता को ध्यान में रखकर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। इंग्लैंड (England) की टीम ने बेन डकेट की शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में स्थिति स्थिति में है।

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन लंच के समय तक इंग्लैंड 295 पर 5 विकेट है। इससे पहले भारत  (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) की शतक और डेब्यूडंट सरफराज  खान की अर्धशतकीय पारी की बदौलत  445 रन बनाए।

अश्विन की जगह सौरभ को मिल सकता है मौका

रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल नहीं ये ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस 1

23 फऱवरी से रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाएगा। अचानक राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई गए  रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)  रांची टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को  टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। 30 साल का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी स्लो लेप्ट आर्म गेंद फेंकने के साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। सौरभ ने अबतक 69 फर्स्ट क्लास मैचों की 87 पारियों में 2061 रन बनाए हैं। औसत 26.76 और स्ट्राइक रेट 73.55 का रहा है।

सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) के बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक  भी निकला है। लिस्ट ए की बात करें तो सौरभ ने 35 मैचों की 20 पारियों में 16.52 की औसत 83.06 की औसत के साथ 314 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो सौरभ ने 69 फर्स्ट क्लास मैचों की 119 पारियों में 24.44 की औसत के  साथ 297 विकेट अपने नाम किए हैं। 23 बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने का भी कारनाम कर चुके हैं।  सौरभ का हालिया मैचों में भी प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर अश्विन उपलब्ध नहीं रहते हैं तो सौरभ को प्रदर्शन के आधार पर डेब्यू करने का मौकैा मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

रणजी के इस सीजन में किया कमाल

सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) का रणजी ट्रॉफ का यह सीजन ठीक ठाक रहा है। उन्होंने अबतक चारमैचों की  तीन पारियों में 22 रन और 6 पारियों की गेंदबाजी में 13 विकेट हासिल किए हैं। एक बार पांच विकेह हासिल किया है। इसके अलावा इंडिया ए के लिए इग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते हुए सौरव ने एक पारी में 77 रनों की पारी खेली और पारियों को मिलाकर 6 विकेट अपने नाम किया।

अफ्रीका ए के खिलाफ उन्होंने एक मात्र मैच में 22 रन और चार विकेट हासिल किए। सौरव ने भले ही बल्ले के कुछ खास कमाल नहीं किया है, लेकिन गेंदबाजी से प्रदर्शन कमाल का रहा है। गेंदबाजी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।

रांची टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, सौरभ कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल

यह भी पढ़ेंःजय शाह का आदेश सुन थर-थर कांपे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, मासूम बच्चे की तरह खेलने पहुंचे रणजी ट्रॉफी