ravichandran-ashwin-will-play-his-last-test-match-in-rajkot-will-retire-will-never-wear-team-indias-jersey-against

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अबतक इस सीरीज में 2 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की और 106 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफल रही थी।

जबकि टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि, राजकोट के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India का यह दिग्गज खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान

राजकोट में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, लेगा संन्यास, फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी 1

राजकोट के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इतिहास रच सकते हैं। क्योंकि, अश्विन के नाम टेस्ट फॉर्मेट में अबतक 499 विकेट हो चुकें हैं और तीसरे टेस्ट मैच में पहला विकेट हासिल करते ही अश्विन के नाम टेस्ट में 500 विकेट हो जाएंगे।

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, रविचंद्रन अश्विन इस टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी बयान दिया था कि, अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका अंतिम समय चल रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 2 टेस्ट मैच में अश्विन का प्रदर्शन

बात करें अगर, इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक खेले गए पहले 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में बेहतरीन गेंदबाजी की है। अश्विन अबतक 4 पारियों में 36 की औसत से 9 विकेट झटक चुकें हैं। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत में अश्विन का बड़ा योगदान रहा था।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है अबतक इंटरनेशनल करियर

बता दें कि, 37 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया (Team India) के लिए 97 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 138 पारियों में 3271 रन बनाए हैं। टेस्ट में अश्विन के नाम 5 शतक हैं। अश्विन के नाम टेस्ट में 499 विकेट हैं।

जबकि अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 116 वनडे मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 156 विकेट हैं। वहीं, अश्विन के नाम 65 टी20 मैचों में 72 विकेट झटके हैं। अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 2010 में डेब्यू किया था।

Also Read: टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कभी आउट नहीं हुआ ये बल्लेबाज, लेकिन धोनी ने साजिश के तहत बर्बाद कर दिया करियर