ravindra-jadeja-is-being-praised-a-lot-on-social-media-after-his-brilliant-fielding

Ravindra Jadeja: वर्ल्ड कप 2023 में आज एक बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है।  पुणे के मैदान पर खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में  भारत और बांग्लादेश की टीम में आमने-सामने है।  बांग्लादेश टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।  बांग्लादेश ने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी की लेकिन बीच में लय गंवा दी।  बांग्लादेश की टीम सिर्फ 256 रन नहीं बना सकी।

स्कोर पर रोकने में जहां भारतीय गेंदबाज ने मेहनत की तो वहीं भारतीय फील्डरों का भी पूरा साथ मिला और खास करके दुनिया के नंबर वन फील्डर रविंद्र जडेजा का।  जिन्होंने बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को  हवा में उछलते हुए कैच लेकर आउट किया।  सोशल मीडिया पर अपनी इस शानदार फील्डिंग के बाद से रविंद्र जडेजा छाए हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja असली 3D है, गेंदबाजी-फील्डिंग से जीता दिल

'ये है असली 3D प्लेयर...', रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी और फील्डिंग देख हक्के-बक्के रह गए फैंस, बताया वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी 1

पुणे के मैदान में खेले जा रहे हैं बांग्लादेश और भारत के बीच मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए हैं।  भारतीय गेंदबाजों का इसमें साथ दिया है भारतीय फील्डर होने और खास करके केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने।  रविंद्र जडेजा ने जहां गेंदबाजी में बांग्लादेश को एक बेहतरीन स्कोर बनाने से रोका है।

उन्होंने 10 ओवर में 3.8 की ईकानमी से गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुसफिकुर रहीम जैसे शानदार खिलाड़ी को आउट भी गया है।  सोशल मीडिया पर उनके इस प्रदर्शन के बाद फैंस उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं ।उन्हें असली 3D खिलाड़ी बताया जा रहा है।

देखें ट्वीट्स:

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/asmita1627/status/1714974162291392591

Also Read: VIDEO: पूरे 6 साल बाद गेंदबाजी करने आए क्रिकेट के किंग, तो कोहली-कोहली के नारों से गूंजा पूरा स्टेडियम

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.