Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे लेकिन IPL 2024 में उन्होंने दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए मैच से आज करीब 453 दिनों के बाद मैदान में वापसी कर ली है। लेकिन ऋषभ पंत के लिए उनकी यह वापसी उतनी यादगार नहीं थी जितनी होनी चाहिए और ये बहुर जल्द ही आउट होकर चले गए।

आउट होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक ऐसी हरकत की जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है और इस घटनाक्रम के बाद उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत का यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए थे ऋषभ पंत

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2023 में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और इसके बाद से ये क्रिकेट से दूर थे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आखिरी बार खेला था तो वहीं आईपीएल में उन्होंने इससे पहले IPL 2022 में खेला था। आज पंजाब के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब 453 दिनों के बाद वापसी की है और उन्हें मैदान में वापसी करता देख उनके समर्थक भी खुश नजर आ रहे हैं।

सस्ते में आउट हुए ऋषभ पंत

Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान में वापसी की है और उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी का भी मौका मिला है। इस मैच में जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो उनके लिए स्टेज सेट हो चुका था और उन्हें केवल आक्रमक बल्लेबाजी करनी थी। मगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सस्ते में आउट हो गए और पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाते हुए हर्षल पटेल को अपना विकेट दे बैठे।

गुस्से में आकार ऋषभ पंत ने कर दी शर्मनाक हरकत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 13 गेदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाते हुए हर्षल पटेल को अपना विकेट दे दिया और अपने शॉट सलेक्शन से ऋषभ पंत खुश नजर नहीं आ रहे थे और इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है जिसके बाद इन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत ने आउट होने के बाद अपने बल्ले को जोर से पटक दिया और इसके बाद तो सोशल मीडिया पर इनके खिलाफ मीम और जोक्स की बाढ़ आ गई। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार हैं ऋषभ पंत के आईपीएल में आकड़े

अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल में प्रदर्शन की तो इनका आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है। जब से ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली है तब से इनके प्रदर्शन में इजाफा देखने को मिला है। ऋषभ पंत ने आईपीएल में खेलते हुए 99 मैचों की 98 पारियों में 34.41 की औसत और 147.90 के स्ट्राइक रेट से 2856 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – ऋषभ पंत की वापसी से खत्म हुआ इन 3 भारतीय विकेटकीपर्स का करियर, अब टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं मिलेगी जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...