Rishabh Pant

Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC VS GT) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी पारी और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ी के दौरान उनकी शानदार कप्तानी के चलते मुक़ाबले को 4 रनों से अपने नाम किया.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में प्लेइंग 11 में शामिल एक खिलाड़ी को लेकर विवादित बयान दिया. जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में शायद ही अब उन्हे प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला करेंगे.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया यह बयान

Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुक़ाबले में जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

“नॉर्टजे कठिन समय से गुजर रहे थे। टी20 एक मजेदार खेल है, 14-15 ओवर के बाद गेंद अच्छी तरह से आ रही थी. इसलिए हम रसिख पर भरोसा करना चाहते थे, हमेशा उस पर भरोसा करना जो खेल में अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो। मुझे लगता है कि यह एक कप्तान के रूप में सहज प्रवृत्ति के बारे में है, यह कभी-कभी सामने आएगा”

कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा दिए गए बयान से यह साफ़ जाहिर हो रहा है कि कप्तान ऋषभ पंत अब आगे आने वाले मुक़ाबलों में साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज़ एनरिच नॉर्टजे को शायद ही मौका देते हुए नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट फील्ड पर कमबैक को लेकर दिया बड़ा बयान

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल क्रिकेट के साथ क्रिकेट फील्ड पर लगभग 15 महीनों के बाद वापसी की है. ऐसे में जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली गई मैच विनिंग नॉक के बाद उनसे उनके कमबैक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि

“हर दिन जब मैं बीच में होता हूं तो बेहतर महसूस करता हूं। मैदान पर हर घंटा मायने रखता है, मुझे मैदान पर रहना पसंद है। मैं अपना 100% देने की कोशिश करता हूं और कभी-कभी इसमें थोड़ा समय लग जाता है। मुझे लगता है कि मैच का पहला छक्का मुझे खेल में आत्मविश्वास देता है। जितना अधिक समय मैं केंद्र में बिताता हूं, उतना ही बेहतर महसूस करता हूं”

मुंबई इंडियंस के खिलाफ है सीजन का अगला मुकबला

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल 2024 के सीजन में अपना अगला मुक़ाबला 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. उस मुक़ाबले में अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुक़ाबले में जीत अर्जित कर लेती है तो टीम के प्लेऑफ़ स्टेज के लिए क्वालीफाई करने की राह आसान बन सकती है.

यह भी पढ़े : ‘इसपर मुझे बात नहीं करनी’, शर्मनाक हार के बाद इस सवाल पर झल्ला गए शुभमन गिल, इन 3 खिलाड़ियों को दी आखिरी चेतावनी