Sanju Samson created history by scoring 144 runs in just 31 balls

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Afrcia) के खिलाफ साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। हालांकि पहले टेस्ट से टीम इंडिया (Team India) को एक पारी और 32 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से सभी फैंस काफी दुःखी थे। इसके साथ ही दूसरी ओर सभी फैंस संजू सैमसन (Sanju Samson) की 31 गेंदों में 144 रन की पारी देख काफी खुश हैं और मैनेजमेन्ट को उन्हें टीम में नहीं चुनने पर खरी खोटी सुना रहे हैं।

Sanju Samson ने मचाया कोहराम!

Sanju Samson created history by scoring 144 runs in just 31 balls

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को जब भी टीम में मौका दिया जाता है। तब-तब वह काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं, मगर इसके बावजूद उन्हें कई बार टीम में मौका नहीं दिया जाता है। जिसको लेकर फैंस हमेशा ही बीसीसीआई (BCCI) से नाराज रहते हैं। सैमसन ने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक भी जड़ा था।

मगर उन्हें टेस्ट मैच में मौका नहीं दिया गया था। जिससे सभी फैंस काफी दुःखी थे और इसी बीच जब भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा तब सोशल मीडिया पर संजू सैमसन (Sanju Samson) के चर्चे काफी तेज हो गए और उनकी चर्चा होना भी लाजमी है। आखिरकार उनके बल्ले से 31 गेंदों में 144 रन की पारी जो निकली है।

31 गेंदों में 144 रन की पारी खेल संजू ने मचाया तहलका

बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 2019 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 129 गेदों में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से 212 रनों की पारी खेली थी। जिस दौरान उन्होंने केवल चौके-छक्के की मदद से ही 31 गेंदों में 144 रन पुरे कर लिए थे। जिसके चलते उस समय उनकी काफी चर्चा हुई थी और अब एक बार फिर उनके पारी की चर्चा तेज हो गई है।

इस वजह से किया जा रहा है संजू की पारी को याद

बताते चलें कि टीम इंडिया के लगभग-लगभग सभी बल्लेबाज अफ्रीकी टीम के खिलाफ दोनों ही टेस्ट मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप हुए थे, जिस वजह से सभी फैंस को संजू की पारी की याद आ गई है। जब उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली थी। फैंस का कहना है कि टीम इंडिया के 11 बल्लेबाज मिलकर भी 200 रन नहीं बना पा रहे हैं। वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अकेले दम पर 212 बना दिए थे और टीम को जीत भी दिलाई थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे से खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी अफगानिस्तान सीरीज में बना टीम इंडिया का कप्तान