Sanju Samson was disappointed with teams fielding effort showed concern in post match show

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के मैच नंबर-27 में पंजाब किंग्स को 3 विकेटों से परास्त कर दिया। बता दें कि यह उनकी 6 मैचों में कुल पांचवी जीत है। इस जीत में उनकी जीत के हीरो रहे गेंदबाज और आखिरी में शिमरन हेटमायर, जिन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी प्रसन्न नजर आए। हालांकि उन्होंने टीम की कुछ कमियों को भी उजागर करने का काम किया।

Sanju Samson को जीत के बावजूद हुई निराशा

Sanju Samson
Sanju Samson

आईपीएल 2024 में शीर्ष पर काबिज राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस समय रोक पाना काफी मुश्किल लग रहा है। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली इस टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में बेहद मजबूत नजर आ रही है। हालांकि फील्डिंग में वह थोड़े से लड़खड़ाते हुए नजर आए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कुछ कैच ड्रॉप हुए। साथ ही एक कैच को लेने के लिए दो खिलाड़ियों की भिड़ंत भी हुई। इसपर संजू ने पोस्ट मैच शो में कहा,

Advertisment
Advertisment

“(हाई-कैच) हमारे पास पिछले साल और इस साल के कुछ मज़ेदार उदाहरण थे। लेकिन मुझे सचमुच ख़ुशी है कि हर कोई भागकर कैच पकड़ने के लिए उत्सुक है। मुझे बहुत दुख होगा अगर लोग दूर रहें और इसे न पकड़ें। यह वास्तव में थोड़ा कठिन हो जाता है – स्टेडियम शोर से भरा होता है और जब आवाज लगाते हैं, तो हम गेंद को देख रहे होते हैं, हम यह नहीं देख सकते कि कौन आ रहा है। मुझे अपने तेज गेंदबाजों को बताना होगा कि हाथों के बजाय दस्तानों से कैच करना थोड़ा आसान है।”

टीम की जीत को लेकर दिया ये बयान

पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में राजस्थान और पंजाब आमने-सामने थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई पंजाब की टीम ने राजस्थान के समक्ष 148 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में राजस्थान ने एक गेंद रहते ये मैच अपनी झोली में डाल लिया। शिमरन हेटमायर ने राजस्थान के लिए वो कर दिखाया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मैच के बाद इंटरव्यू में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने उनकी जमकर तारीफ भी की।

“हम सभी (रन-चेज़ के दौरान तनावग्रस्त) थे। पिछले 3-4 सालों में पंजाब के खिलाफ हर मैच बहुत करीबी रहा है, बहुत मजेदार अहसास। वे वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, यह एक मजेदार मैच था। (हेटमायर पर) वह वर्षों से ऐसा कर रहा है। ढेर सारा अनुभव, थोड़ा संयम और अपने कौशल को लेकर थोड़ा आत्मविश्वास। रोवमैन और हेट्टी – उनका होना अच्छा था। तनुष के लिए रणजी ट्रॉफी शानदार रही। वह हर किसी को प्रभावित कर रहा है। हम बल्लेबाजी क्रम को अस्थिर नहीं करना चाहते थे। उन्हें (जायसवाल को) 30 और 40 रन बनाते देखकर बहुत खुशी हुई।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: RCB को पहले ही लगा चुके हैं ये 3 खिलाड़ी 34 करोड़ का चूना, हर मैच में डुबो रहे हैं विराट-फाफ की लुटिया