shreya-iyer-interview-kkr-vs-rcb-ipl-2024

Shreyas Iyer: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहाँ हार और जीत फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती हैं। कभी कोई टीम हारते-हारते जीतती है तो कभी कोई टीम जीतते-जीतते हारती है। तभी तो इस खेल को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। KKR vs RCB मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मैच इतना रोमांचक हुआ कि विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और वो भी थर्ड अंपायर के द्वारा। हालांकि, इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने जो कहा, उससे ऐसा लगता है कि आज के मैच में वो किसी भी कीमत पर जीत चाहते थे और इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार थे।

सारे हथकंडे अपनाकर जीत चाहते थे Shreyas Iyer

दरअसल, जीत के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चहेरे पर जो ख़ुशी थी, वो एक अलग ही ख़ुशी झलक रही थी और वो हो भी क्यों ना, टीम हारते-हारते जो जीती थी। मैच इतना रोमांचक था कि कोलकाता को 1 रन जीत मिली। वहीं, मैच प्रेजेंटशन के दौरान कप्तान अय्यर ने ऐसा कुछ कह दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। अय्यर का कहना है कि किसी भी तरह जीत मायने रखती है।

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कहते हैं कि इस तरह के करीबी मुकाबले आपको काफी थका देते हैं, खासकर शरीर से क्योंकि आप बहुत सारी भावनाओं से गुजरते हैं। शांत रहना कठिन है लेकिन मैं उत्साहित हूं। टीम को दो अंक मिले और यही मायने रखता है।

अय्यर आगे बताते हैं कि जब दबाव होता है तो यह बेहद कठिन होता है। उनके अनुसार हर व्यक्ति को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रसेल ने दो विकेट लेकर ऐसा किया और खेल को पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया, टीम में उस तरह के रवैये की जरूरत है।

गेंदबाज के दबाव पर भी बोले Shreyas Iyer

वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गेंदबाजों के दबाव पर भी बात की। अय्यर कहते हैं कि यह एक मजेदार खेल है, जब आपको 6 गेंदों पर 18 रन चाहिए होते हैं तो दबाव गेंदबाज पर होता है। इधर-उधर एक छक्का, यह पूरी तरह से गति बदल देता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी शांति बनाए रखें और वर्तमान में रहें और बल्लेबाज को वहीं हिट कराएं जहां आप उन्हें मारना चाहते हैं। हमें अपनी योजनाओं पर टिके रहना होगा और उसे ही करने का प्रयास करना होगा।

अंत में अपनी बल्लेबाजी को लेकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कहते हैं कि वो आखिरी तक रूककर बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि विकट जल्दी गिर रहा था। अंत में जो महत्वपूर्ण बाउंड्रीज़ मिलीं उससे उन्हें ख़ुशी हुई।

Advertisment
Advertisment

अर्धशतक बनाकर आउट हुए Shreyas Iyer

गौरतलब है कि आज के मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अच्छे फॉर्म में दिखाए दिए। उन्होंने मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी, जिसकी बदलौत वो अर्धशतक बना सके। उन्होंने आज के मैच में 36 गेंदों का सामना किया और 7 चौके-1 छक्का की मदद से 50 रन बनाए। वहीं कोलकाता ने 222 रन बनाए थे, इसके जवाब में RCB 221 रन ही बना सकी।

ये भी पढें: ‘ये क्या बकवास नियम है’ कोहली को विवादित आउट दिए जाने पर भड़के डुप्लेसिस, तो 1 रन से हारने पर टीम की तारीफ में बांधे पुल