Shreyas iyer statement after win vs lsg in ipl 2024

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। जबकि रविवार को खेले गए कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में भी केकेआर टीम 8 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही। लखनऊ ने इस मुकाबले में केकेआर के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसके जवाब में कोलकाता ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आसानी से 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया। लखनऊ के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की जमकर तारीफ की।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद दिखे खुश

'आज मजा आ गया', जीत के बाद ख़ुशी से फूले नहीं समाए श्रेयस अय्यर, LSG को हराकर ट्रॉफी जीतने का ठोका दावा 1

ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया। लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि, “काफी शानदार जीत। अच्छी फील्डिंग की और अच्छी गेंदबाजी की। गर्मी और विकेट सुखी होने के कारण जितना संभव हो सके धीमी गति से गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण था। हमने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। जब हमें विकेट मिले तो इससे हमें आगे आकर आक्रामक प्रयास करने का फायदा मिला।

गेंदबाजों ने जो चरित्र और रवैया दिखाया वह असाधारण था। यह दोहराता रहूंगा कि यह एक मजेदार टूर्नामेंट है और जितना संभव हो सके वर्तमान में रहना होगा। इस पल को जब्त करना होगा और इसे किसी और पर नहीं छोड़ना होगा।” लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद अय्यर के बयान से मालूम पड़ता है कि, अब उन्हें टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चैंपियन बनने का सपना दिख रहा है।

केकेआर ने हासिल की चौथी जीत

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। अब तक केकेआर ने पांच मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को चार मैचों में जीत मिली है। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर इस समय दूसरे स्थान पर काबिज है। कोलकाता के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है की टीम इस सीजन प्लेऑफ में आसानी से जगह बना लेगी। वहीं, टीम के सभी खिलाड़ी भी इस समय काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

साल्ट ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने बेहद ही तूफानी पारी खेली। साल्ट ने लखनऊ के खिलाफ मात्र 47 गेंद में नाबाद 89 रन बनाएं और अपनी पारी में साल्ट ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। साल्ट की बेहतरीन पारी के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Also Read: श्रेयस अय्यर के इस फैसले से हुआ कंफर्म, रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की रची जा रही साजिश