Shubman Gill turned out to be Jadeja's master in fielding, caught a surprising catch while running backwards

Shubman Gill : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवा मुक़ाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला जा रहा है. धर्मशाला के मैदान पर होने वाले पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए है. पहले सेशन में टीम इंडिया की तरफ से दोनों विकेट कुलदीप यादव ने प्राप्त किए है.

कुलदीप यादव को मुक़ाबले की पहली विकेट दिलवाने में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभगिल गिल (Shubman Gill) का भी काफी बड़ा रोल है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन दुकेट को आउट करने के लिए उलटे दौड़ते हुए एक हैरत अंगेज कैच पकड़ा. जिसके बाद कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें फील्डिंग के मामले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी उस्ताद मानने को मजबूर हो गए है.

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल ने लपका बेहतरीन कैच

धर्मशाला के मैदान पर जारी टेस्ट सीरीज के पांचवे मुक़ाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के फैसले को सही साबित करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डुकेट और जैक क्रॉली ने शानदार शुरुआत करते हुए 64 रनों की साझेदारी कायम कर ली थी. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा जब पहली विकेट की तालाश में कुलदीप यादव की तरफ गए तो उन्होंने पहले ही ओवर में बेन डुकेट को शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों कैच करवाकर इंग्लैंड को पहला झटका.

ऐसे तो यह विकेट कुलदीप यादव के खाते में जाएगा लेकिन इस विकेट को पूरा करने में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जो एफर्ट लगाया है. उसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक शुभमन गिल को रवींद्र जडेजा से भी बेहतर फील्डर मान रहे है. अगर आपने शुभमन गिल (Shubman Gill) के उस बेहतरीन कैच को नहीं देखा तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखने के आनंद ले सकते है.

शुभमन गिल के लिए मिली-जुली रही है टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन टीम के लिए काफी मिला जुला है. इस युवा बैटर ने या तो इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम मौके पर इम्पैक्ट फुल पारी खेली है या फिर जल्दी आउट होकर पवैलियन लौट गए है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक टीम इंडिया के लिए 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड के खिलाफ जारी धर्मशाला टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

IPL 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे गिल

Shubman Gill

Advertisment
Advertisment

धर्मशाला टेस्ट मैच में खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलने के लिए अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी में शामिल हो जाएंगे. शुभमन गिल की बात करें तो आईपीएल में शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस के लिए खेलते है. शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि यह पहला मौका होगा जब शुभमन गिल दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में कप्तान की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 के बाद फूट-फूटकर रोयेंगे फैंस, धोनी के साथ ये 3 खिलाड़ी भी लेंगे संन्यास