RR VS DC

RR VS DC: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (RR VS DC) के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रियान पराग की तूफानी पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स के सामने 186 रनों का टारगेट रखा है.

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पॉवरप्ले के अंत में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए है लेकिन जब रविचंद्रन अश्विन गेंदबाज़ी करने आए तो उन्होंने फील्ड पर एक ऐसी गलती करी तो मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को काफी भारी पड़ सकती है लेकिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस गलती का अफ़सोस मनाने के बजाए टीम के युवा खिलाड़ी जायसवाल को फील्ड पर डांटते हुए नज़र आए.

Advertisment
Advertisment

खुद की गलती लेकिन जायसवाल को हड़काते नज़र आए अश्विन

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पॉवरप्ले के समाप्त होने के बाद अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर आए. उसी ओवर की एक गेंद पर ऋषभ पंत ने कदमों का इस्तेमाल करके बॉल को पुश करके सिंगल लेना चाहा लेकिन ऋषभ पंत को गैप में धकेलने के बजाए यशस्वी जायसवाल के हाथों में खेल दिए. जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी स्ट्राइकिंग साइड पर लौट गए लेकिन उनके साथी डेविड वॉर्नर बीच पिच पर खड़े थे.

उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने रनआउट करने के लिए रविचंद्रन अश्विन की तरफ थ्रो किया तो वो गेंद को ठीक से कलेक्ट नहीं कर पाए और युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मैदान पर खड़ी-खोटी सुनाते हुए नज़र आए. अगर आप भी रविचंद्रन अश्विन के द्वारा मैदान पर किए गए इस तरह की हरकतों को देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.

रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से किया कमाल

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR VS DC) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में रविचंद्रन अश्विन टीम के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने आए. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने नंबर 5 अपर बल्लेबाज़ी करते हुए 19 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली. इन 29 रनों की पारी में रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ो को 3 छक्के लगाए.

Advertisment
Advertisment

यशस्वी जायसवाल के लिए कुछ खास नहीं रहा है यह मुक़ाबला

टीम इंडिया के नए युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने लिए अब तक आईपीएल 2024 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है. यशस्वी जायसवाल लखनऊ के खिलाफ हुए पहले मुक़ाबले में भी बल्ले से फ्लॉप हुए थे वहीं अभी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जारी मुक़ाबले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मात्र 5 रन ही बना पाए और तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार को अपना विकेट दे बैठे. ऐसे में देखा जाए तो यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से दूध में पड़ी मख्खी की तरह इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे रोहित, IPL में जमकर कटा रहा नाक