Saurav ganguly
Saurav ganguly

Saurav Ganguly: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) ने लगातार 8 मैचों में जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया है। टीम इंडिया ने अपने अभियान में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को बहुत ही बड़े अंतर से हराया है। लगातार 8 मैचों में जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय समर्थक यह कयास लगा रहे हैं कि, इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया अपने अभियान को विजेता बनने तक जारी रखेगी।

टीम इंडिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं, वहीं चौथे स्थान के लिए कड़ी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। कोई भी भारतीय समर्थक यह नहीं चाहता है कि, पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करे, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का कुछ और ही मानना है।

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली चाहते हैं सेमीफाइनल में हो भारत-पाक का मैच

IND VS PAK
IND VS PAK

पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों मे बने हुए हैं और वो लगातार क्रिकेट के खेल के ऊपर अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही स्पोर्ट्स तक के साथ जुड़ गए हैं और वो यहाँ पर एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स की भूमिका को निभा रहे हैं।

वर्ल्डकप के रोमांच को देखते हुए सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने स्पोर्ट्स तक के मंच पर कहा कि, मेरी इच्छा है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान के साथ हो क्योंकि पकिस्तान के साथ मुकाबले के बाद से एक बार फिर से टूर्नामेंट में जान आ जाएगी। सौरव गांगुली के इस बयान को सुनने के बाद कट्टरवादी संगठनों के द्वारा उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है इसके साथ ही उन्हें पकिस्तान जाने की सलाह भी दी जा रही है।

ग्रुप स्टेज में भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें

इस वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज के दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा चुका है और इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पकिस्तान को बुरी तरह से हराया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पकिस्तान की टीम को 7 विकेटों के बड़े अंतर से हराया है।

इस मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के साथ ही टीम इंडिया ने अपने रिकॉर्ड को भी कायम रखा है, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में दोनों ही टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इनमें से टीम इंडिया ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – फैंस को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ पूरे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...