Sunil Gavaskar told why Shubman Gill is proving to be a flop again and again in Test cricket

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे और टी20 क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। वहीं जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तब उनका बल्ला पूरी तरह से खोमश हो जाता है। जिसके पीछे का कारण बताते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने काफी बड़ी बात कही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से शुभमन गिल (Shubman Gill) बार-बार फ्लॉप होते हैं।

सुनील गावस्कर ने बताया क्यों होते हैं Shubman Gill फ्लॉप

Sunil Gavaskar told why Shubman Gill is proving to be a flop again and again in Test cricket

Advertisment
Advertisment

दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill) वाइट बॉल क्रिकेट के बेहद ही शानदार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। साल 2023 उनके लिए वाइट बॉल क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। मगर वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है। जिस बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने बताया कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अलग अंदाज से बल्लेबाजी करनी चाहिए। वाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में काफी अंतर होता है। और वह टेस्ट में भी वनडे और टी20 की तरह बल्लेबाजी करने की वजह से फ्लॉप हो रहे हैं। सुनील गावस्कर ने कहा,

“मुझे लगता है कि वह (शुभमन गिल) टेस्ट क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं। जब आप टी-20 और वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो थोड़ा अंतर होता है। गेंद में अंतर होता है। लाल गेंद हवा में और पिच के बाहर भी सफेद गेंद की तुलना में थोड़ी अधिक घूमती है। उसमें थोड़ी अधिक उछाल भी होती है। गिल को इसे ध्यान में रखना चाहिए।”

गिल का हालिया प्रदर्शन

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट मैचों में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया है, जिस वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। गिल ने पिछली 10 पारियों में केवल एक बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है, जो कि उन्होंने मार्च में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। जिसमें उनके बल्ले से 128 रन निकले थे।

वहीं उसके बाद से ही वह पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी पिछली नौ पारियों में 21, 5, 13, 18, 6, 10, 29 नाबाद, 2 और 26 रन रहे हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं। अब देखना होगा कि अगले मुकाबले में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी का हो सकता हैं अंतिम, फिर शायद ही कभी खेले क्रिकेट

Advertisment
Advertisment