suryakumar-yadav-will-not-get-a-chance-in-the-playing-eleven-of-the-world-cup

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav): भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है जिसमें भारत के अलावा 9 अन्य टीमों ने भी हिस्सा लिया है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी जगह दी गई थी लेकिन अब ख़बर ये आ रही है कि सूर्या को वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया जाएगा. क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले एक खूंखार खिलाड़ी वापस से अपने फॉर्म में लौट चुका है.

सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगा मौक

Suryakumar Yadav will not get a chance in the playing eleven of the World Cup

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे खूंखार खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में सूर्या ने अब तक कुछ खास कमाल नहीं किया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में सूर्या को एक नए अवतार में देखा गया है लेकिन उसके बावजूद भी उनको वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में सूर्या के साथ-साथ एक और खिलाड़ी अपने फॉर्म में वापस से लौट चुका है और इसी वजह से अब प्लेइंग इलेवन में सूर्या को मौका मिलना मुश्किल हो चुका है.

जबरदस्त फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर

चोट के चलते टीम इंडिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शामिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी लंबे समय तक टीम इंडिया से दूरी बनाकर रखी थी. हालांकि, एशिया कप से उन्होंने फिर से वापसी कर ली है. लेकिन फिर से अनफिट हो गए थे जिसके बाद उन्हें फिर से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ गया था लेकिन अब अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेल ये संदेश दे दिया है कि उन्होंने फिर से अपनी पुरानी फॉर्म प्राप्त कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गलती से रनआउट होकर काफी जल्दी पवेलियन चले गए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने 90 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए 105 रन की पारी खेल टीम इंडिया की जीत दिलाने में एक महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी.

बता दें कि श्रेयस अय्यर अनुभव के मामले में सूर्या से काफी आगे हैं और वनडे क्रिकेट में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है तो वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव इस बार के ऑस्ट्रेलिया सीरीज को छोड़ दें तो वनडे क्रिकेट में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है. ऐसे में रोहित शर्मा काफी हद तक चांस है कि वर्ल्ड कप के दौरान प्लेइंग इलेवन में सूर्या की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दें.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें-नेपाल ने इतिहास रचते हुए बना डाले वो 10 विश्व रिकॉर्ड, जो आजतक क्रिकेट इतिहास में भारत-ऑस्ट्रेलियाई भी नहीं बना पाई

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki