the-bat-of-this-young-player-of-team-india-shines-in-county-cricket

एक ओर जहां टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे जो अगले वर्ल्ड कपों में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इन्हीं उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक हैं तमिलनाडु के साई सुदर्शन जिन्होंने आईपीएल 2023 में बेहद शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।

फाइनल मुकाबले में उन्होंने लगभग टीम की जीत पक्की कर दी थी। 21 साल के साई सुदर्शन ने हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। साई सुदर्शन इन दिनों इंग्लैंड में हैं जहां वो काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां उन्होंने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया है।

Advertisment
Advertisment

साई सुदर्शन ने काउंटी में खेली आतिशी पारी

4,4,4,4,4,4,4.... काउंटी में चमका टीम इंडिया का दूसरा कोहली, अंग्रेजों की कुटाई करते हुए ठोके 73 रन 1

21 साल के भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अब भारत के बाहर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। साई सुदर्शन इन दिनों इंग्लैंड में हैं जहां वो काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। सरे (Surrey) की ओर से खेलते हुए साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ आतिशी पारी खेली। हेम्पशायर और सरे (Hampshire vs Surrey) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सरे की ओर से खेलते हुए साई सुदर्शन ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। सरे ने हेम्पशायर को पहले 219 रनों पर ऑल आउट किया।

इसके बाद अपनी पहली पारी में सरे की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो सरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 1 रन पर पहला विकेट 18 पर दूसरा वहीं 60 पर तीसरा विकेट गिर गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने 21 साल के उभरते हुए भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए। सरे की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला। हालांकि वो इस शानदार 73 रनों की पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके।

पारी में जड़े शानदार 9 चौके

साई सुदर्शन ने अपनी 73 रनों की पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए हेम्पशायर के गेंदबाजों की कूब धुनाई की। उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स लगाए। उन्होंने 73 रनों की पारी के दौरान 9 शानदार चौके जड़े जो कि देखते ही बनते थे।पहली पारी में साई सुदर्शन की पारी के बदौलत सरे ने 207 रन बनाए। अभी साई सुदर्शन को इस मुकाबले में दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि साई सुदर्शन की बल्लेबाजी की तुलना विराट कोहली से की जाती है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ बाएं हाथ का स्टार ऑलराउंडर, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी की थी मिस

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.